बिलासपुर: तोरवा थाना क्षेत्र में मां-बेटी पर एक महिला से 2 लाख रुपये और जेवरात ठगी का आरोप लगा है. आरोपी मां-बेटी ने दोना-पत्तल की मशीन दिलाने के नाम पर पीड़िता के जेवरात भी गिरवी रखा दिए हैं. दोना-पत्तल बनाने की मशीन कई महीनों तक नहीं लगाने पर पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मैनपाट महोत्सव में विवाद से नाराज हुए कलाकार खेसारी लाल
पीड़िता किरण भोजवानी तोरवा के सिंधी मोहल्ले में रहती थी. आरोपी कंचन कुशवाहा ने दोना-पत्तल की मशीन लगाने का वादा किया था. इसके एवज में पीड़िता ने आरोपी महिला को 2 लाख रुपये और जेवरात गिरवी रख पैसे उसे दिए थे. कई दिन बीतने के बाद जब आरोपी महिला ने मशीन नहीं लगवाई, तब परेशान होकर महिला ने इसकी शिकायत थाने में की. शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर आरोपी मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया है.