बिलासपुर: जिले के एसीसीयू सेल और तखतपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. फर्जी पुलिस बनकर लोगों को धोखा देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगता था. पुलिस की वर्दी पहनकर धौंस जमाते हुए लोगों से रुपए भी ऐंठता था. इतनी ही नहीं आरोपी ने दो नौकरीपेशा महिलाओं से धोखे से शादी भी की है. आरोपी इन महिलाओं की संपत्ति हड़पने की योजना बना रहा था.
जानिए, ये है पूरा मामला: तखतपुर थाना प्रभारी एसआर साहू ने बताया कि "मुखबीर से सूचना मिली थी कि भौराकछार गांव में यज्ञ कुमार यादव नाम का शख्स लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा है. आरोपी यज्ञ कुमार यादव पुलिस की वर्दी पहनकर खुद को पुलिस विभाग का कर्मचारी और राजस्व मंत्री का पीएसओ बता रहा है. शासन और पुलिस विभाग में ऊंची पहुंच होने की बात कहकर अवैध तरीके से नशे का सामान बिक्री कराने का भी प्रयास करता है. इसके साथ ही गांव के कई लोगों को सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी भी कर रहा है."
वीआईपी सिक्यूरिटी का आईकार्ड लेकर घूमता था आरोपी: सूचना पाकर एसीसीयू बिलासपुर थाना प्रभारी तखतपुर की टीम भौराकछार गांव पहुंचे. यहां एक शख्स पुलिस की वर्दी पहने मिला. छत्तीसगढ़ पुलिस वीआईपी सिक्यूरिटी का आईकार्ड लगाए हुए था. कार्ड में यज्ञ कुमार लिखा हुआ था. पुलिस ने यज्ञ कुमार से पूछताछ करनी शुरू कर दी. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि "पहले एक शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसाकर धोखे से शादी की. महिला के पैसे से कोरबा में आरोपी एक मकान बनवा रहा था. एक अन्य बैंककर्मी महिला से भी आरोपी ने शादी की है. दोनों महिलाओं के साथ आरोपी अलग-अलग रहता था."
यह भी पढ़ें: Raipur: छत्तीसगढ़ में दूसरे दिन भी ईडी की कार्रवाई जारी, रायपुर महापौर एजाज ढेबर के ठिकानों पर दबिश
खुद को मंत्री का पीएसओ बताकर दिखाता था रौब: आरोपी युवक अपने गांव और आसपास के क्षेत्र में खुद को राजस्व मंत्री का पीएसओ बताकर रौब दिखाता था. सरकार, पुलिस विभाग में उंची पहुंच और पकड़ बताकर कई लोगों को सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा भी दे रहा था. आरोपी यज्ञ नशे का सामान बेचने का प्रयास कर रहा था. आरोपी शादी से पहले अपने आपको पुलिस का आरक्षक बताता था. वर्तमान में अपना प्रमोशन होने की बात कहकर फर्जी आईकार्ड भी बना रखा था.
आरोपी के पास से कई फर्जी सामान बरामद: आरोपी यज्ञ कुमार यादव के पास से पुलिस की वर्दी, फर्जी आईकार्ड, फर्जी रबर सील, बेल्ट, कैप, बैच, एक लाईटर गन, पिस्टल कवर जब्त किया गया है. आरोपी यज्ञ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया जाएगा.