ETV Bharat / state

बिलासपुर: सोशल मीडिया पर विदेशी महिला से दोस्ती के चक्कर में लाखों गवां बैठा एक शख्स - bilaspur videshi mahila thagi

एक विदेशी महिला ने बिलासपुर के एक व्यक्ति को ठगी का शिकार बना लिया है. सरकंडा थाना में ठगी के शिकार हुए पुसउ साहू ने मामले में FIR दर्ज कराई है.

foreigner done fraud with a man of bilaspur in social media
विदेशी महिला ने की ठगी
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 9:18 PM IST

Updated : Feb 24, 2020, 9:57 PM IST

बिलासपुर: शहर में एक विदेशी महिला ने शहर के एक व्यक्ति को ठगी का शिकार बना लिया है. बिलासपुर के सरकंडा थाना में ठगी के शिकार हुए पुसउ साहू ने FIR दर्ज कराई है.

विदेशी महिला ने की ठगी

पुसउ साहू ने बताया कि, 'फेसबुक पर उसकी दोस्ती "वेला चिल्ड्रंस" नाम की विदेशी महिला से हुई थी.' फेसबुक में चैटिंग के दौरान विदेशी महिला ने उसका व्हाट्सएप नंबर मांगा और कहा कि, उसने एक महंगी गिफ्ट (लगभग 28 लाख रुपये के रूप में) भेजा है.' इसके लिए पुसउ साहू को तीन बार अलग-अलग रकम जमा कराने पड़े जो कि कुल करीब ढाई लाख रुपये होते हैं, लेकिन इतनी मोटी रकम चुकाने के बाद भी ठगी के शिकार हुए व्यक्ति को कुछ भी नहीं मिला. इसके बाद उसे शक हुआ और उसने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई.

पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. जिस फेसबुक अकाउंट से अमेरिकी महिला ने उससे दोस्ती की थी अब वह डिलीटेड है और जिस व्हाट्सएप नंबर से बात हो रही थी वह भी स्विच ऑफ आ रहा है. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर मामले की तफ्तीश की जा रही है.

बिलासपुर: शहर में एक विदेशी महिला ने शहर के एक व्यक्ति को ठगी का शिकार बना लिया है. बिलासपुर के सरकंडा थाना में ठगी के शिकार हुए पुसउ साहू ने FIR दर्ज कराई है.

विदेशी महिला ने की ठगी

पुसउ साहू ने बताया कि, 'फेसबुक पर उसकी दोस्ती "वेला चिल्ड्रंस" नाम की विदेशी महिला से हुई थी.' फेसबुक में चैटिंग के दौरान विदेशी महिला ने उसका व्हाट्सएप नंबर मांगा और कहा कि, उसने एक महंगी गिफ्ट (लगभग 28 लाख रुपये के रूप में) भेजा है.' इसके लिए पुसउ साहू को तीन बार अलग-अलग रकम जमा कराने पड़े जो कि कुल करीब ढाई लाख रुपये होते हैं, लेकिन इतनी मोटी रकम चुकाने के बाद भी ठगी के शिकार हुए व्यक्ति को कुछ भी नहीं मिला. इसके बाद उसे शक हुआ और उसने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई.

पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. जिस फेसबुक अकाउंट से अमेरिकी महिला ने उससे दोस्ती की थी अब वह डिलीटेड है और जिस व्हाट्सएप नंबर से बात हो रही थी वह भी स्विच ऑफ आ रहा है. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर मामले की तफ्तीश की जा रही है.

Last Updated : Feb 24, 2020, 9:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.