बिलासपुर: सरकंडा थाना इलाके में बाइक चोरी के केस में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. लगातार मिल रही शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी किए गए 6 वाहन भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं.
सरकंडा पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान बाइक चोरी कर बेचने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए 5 आरोपियों के पास से 6 बाइक समेत 3 मोबाइल बरामद किया गया है. सरकंडा पुलिस को लगातार बाइक चोरी होने की शिकायत मिल रही थी. जिसके मद्देनजर पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान चोरी की बाइक बेचने की फिराक में घूम रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया था.
पढे़ं: 14 लाख के गांजा के साथ इनोवा वाहन जब्त
पूछताछ में हुआ खुलासा
पुलिस ने आरोपी से कड़ी पूछताछ की जिससे उसने अपने साथियों के साथ अलग-अलग स्थानों से बाइक चोरी करने की बात स्वीकार कर ली. सभी आरोपी बिलासपुर के ही रहने वाले हैं. जो बाइक चोरी कर ग्राहक तलाश कर बेच दिया करते थे.
पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने घेराबंदी कर सभी पांच आरोपियों को अपने गिरफ्त में ले लिया है. जिनमे दीपक श्रीवास, सूरज उर्फ मार्टिन ठाकूर, मदन राठौर, ओम दुबे, आशुतोष तिवारी शामिल थे. पुछताछ में सभी ने शहर के अलग अलग जगहों से चोरी करना स्वीकार किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों के कब्जे से 6 बाइक बरामद किया है.