बिलासपुर: न्यायधानी बिलासपुर में क्राइम का ग्राफ बढ़ते जा रहा है. उसलापुर क्षेत्र के पार्क एवेन्यू कॉलोनी एरिया में बीती रात इंजीनियरिंग के एक छात्र पर दो बदमाशों ने सरेआम गोली चलाई. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है, लेकिन 12 घंटे बाद भी उसके हाथ कोई सुराग नहीं लगा है.
एसपी प्रशांत अग्रवाल ने ETV भारत से बातचीत के दौरान बताया कि मामले में कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया गया है और पुलिस उनसे कड़ाई से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि युवक अपनी महिला मित्र के साथ पार्क एवेन्यू कॉलोनी से अपनी बाइक से लौट रहा था. इस दौरान मुंह पर कपड़ा बांधे एक अज्ञात व्यक्ति ने उस पर कट्टा तान दिया और उससे लूटपाट की कोशिश की.
पुलिस कर रही पूछताछ
इसी बीच युवक नकाबपोश से कट्टा छिनने की कोशिश करने लगा. तैश में आकर नकाबपोश ने उस पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गया. सिविल लाइन पुलिस मामले में युवक की मित्र समेत अन्य संदेहियों से पूछताछ कर रही है और आरोपी की पतासाजी में जुटी है.