बिलासपुर: शहर के नेहरू चौक पर आज अचानक उस वक्त अफरा-तफरी मच गया, जब चौक के पास एक चलती बस से आग की लपटें निकलने लगी. हालांकि बस ड्राइवर ने समय रहते बस को किनारे में खड़ी कर लोगों को बाहर निकाल लिया. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
जिस वक्त बस में आग लगी बस में कई यात्री सफर कर रहे थे. बताया जा रहा है, बस की इंजन से धुंआ निकलते देखकर यात्री बस से उतर कर भागने लगे. देखते ही देखते मौके पर अफरा तफरी मच गई. थोड़ी ही देर में फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और फिर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया गया.