ETV Bharat / state

बिलासपुर: पैरावट में आग लगने से धान की फसल जलकर हुई खाक

7 एकड़ के पैरावट में लगी आग से धान की फसल जलकर खाक हो गई. दमकल की मदद से पैरावट की आग को बुझाया गया. घटना में किसान को 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ है.

Fire in paddy crop
पैरावट में आग
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 11:07 PM IST

बिलासपुर: रतनपुर के घासीपुर के अशोक बिहार में 7 एकड़ खेत को ठेके पर लेकर 60 वर्षीय किसान धान की फसल लगाई थी. सुबह पैरा कटिया की धार बनाते समय चिंगारी निकलकर पैरावट में गिर गई. जिसके बाद पैरावट जलने लगा. इसकी सूचना किसान ने नगर पालिका के दमकल विभाग को दी. आसपास के लोगों के सहयोग से आग को बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन दमकल के पहुंचने तक पैरावट जलकर खाक हो चुका था. आसपास आग तेजी से फैल रही थी. जिसे दमकल की मदद से बुझाया गया.

धान की फसल जलकर हुई खाक

किसान पिछले 12 साल से अशोक बिहार में राजेश जायसवाल के 7 एकड़ खेत ठेके पर लेकर धान की खेती करते आ रहा है. गुरुवार और शुक्रवार की बीती दरमियानी रात को खेत में धान की मिसाई की गई थी. जिसके बाद शुक्रवार सुबह आधे से ज्यादा धान को बोरी में भरा जा चुका था.

20 हजार रुपये का नुकसान

वहीं खेत में बिना बोरी के धान का ढेर भी लगा हुआ था. इसी दौरान पैरा कटिया मशीन की धार बनाते समय चिंगारी पैरावट में जाकर गिर गई. जिससे पैरावट में आग लग गई. किसान का मिंजाई किया हुआ धान तो बच गया. पैरावट में बड़ी तेजी से आग फैल रही थी जिसे दमकल के सहयोग से बुझाया गया. घटना में किसान 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ है.

बिलासपुर: रतनपुर के घासीपुर के अशोक बिहार में 7 एकड़ खेत को ठेके पर लेकर 60 वर्षीय किसान धान की फसल लगाई थी. सुबह पैरा कटिया की धार बनाते समय चिंगारी निकलकर पैरावट में गिर गई. जिसके बाद पैरावट जलने लगा. इसकी सूचना किसान ने नगर पालिका के दमकल विभाग को दी. आसपास के लोगों के सहयोग से आग को बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन दमकल के पहुंचने तक पैरावट जलकर खाक हो चुका था. आसपास आग तेजी से फैल रही थी. जिसे दमकल की मदद से बुझाया गया.

धान की फसल जलकर हुई खाक

किसान पिछले 12 साल से अशोक बिहार में राजेश जायसवाल के 7 एकड़ खेत ठेके पर लेकर धान की खेती करते आ रहा है. गुरुवार और शुक्रवार की बीती दरमियानी रात को खेत में धान की मिसाई की गई थी. जिसके बाद शुक्रवार सुबह आधे से ज्यादा धान को बोरी में भरा जा चुका था.

20 हजार रुपये का नुकसान

वहीं खेत में बिना बोरी के धान का ढेर भी लगा हुआ था. इसी दौरान पैरा कटिया मशीन की धार बनाते समय चिंगारी पैरावट में जाकर गिर गई. जिससे पैरावट में आग लग गई. किसान का मिंजाई किया हुआ धान तो बच गया. पैरावट में बड़ी तेजी से आग फैल रही थी जिसे दमकल के सहयोग से बुझाया गया. घटना में किसान 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.