ETV Bharat / state

bilaspur latest news गोंदिया झारसुगुड़ा मेमू ट्रेन में लगी आग, बड़ा हादसा टला

author img

By

Published : Oct 19, 2022, 3:49 PM IST

bilaspur latest news गोंदिया झारसुगड़ा मेमू ट्रेन के इंजन में आग लगने ने हड़कंप मच गया. हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी तो नही है, लेकिन इससे पूरे ट्रेन के यात्रियों में हड़कंप मच गया और रेल प्रशासन भी सकते में आ गया. मामला मंगलवार के ब्रजराजनगर की है. गोंदिया-झारसुगड़ा ट्रेन के इंजन में हुए हादसे से रेलवे के अधिकारियों सनसनी फैल गई. इंजन में आग लगने से किसी को नुकसान तो नही हुआ है, लेकिन इंजन चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई.

गोंदिया झारसुगुड़ा मेमू ट्रेन में लगी आग, बड़ा हादसा टला
गोंदिया झारसुगुड़ा मेमू ट्रेन में लगी आग, बड़ा हादसा टला

बिलासपुर : गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल (जेडी) ट्रेन ओड़िशा के ब्रजराजनगर पहुंची. तभी उसके इंजन में अचानक आग लग गई. ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशन में यह हादसा हुआ है. ट्रेन के इंजन में आग लगने के बाद चालक ने इंजन की केबिन से कूद कर अपनी जान बचाई. इससे पूरे ट्रेन में बैठे यात्रियों में अफरातफरी मच गई. सुरक्षा कर्मियों ने अग्निशमन यंत्र की मदद से आग को काबू कर लिया. आग लगने की वजह से ट्रेन करीब एक घंटे तक स्टेशन में खड़ी रही.घटना मंगलवार रात की (Fire in Gondia Jharsuguda train in brajrajnagar) है.

गोंदिया झारसुगुड़ा मेमू ट्रेन में लगी आग, बड़ा हादसा टला
गोंदिया से झारसुगड़ा जाने वाली ट्रेन मंगलवार की शाम बिलासपुर जोनल स्टेशन होते हुए झारसुगुड़ा के लिए रवाना हुई थी. ट्रेन रात करीब 9 बजे ब्रजराजनगर स्टेशन पहुंची थी. यहां स्टॉपेज के बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना होने वाली थी तभी इंजन से धुआं उठने लगा. देखते ही देखते इंजन में आग लग गई. जिस समय यह हादसा हुआ उस समय इंजन में लोको पायलट एम के चौरसिया थे. इंजन से धुआं निकलने के बाद आग फैलने लगी. तब वे किसी तरह कूद कर बाहर निकले.

रेलवे अधिकारियों में मचा हड़कंप : गोंदिया झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल (जेडी) ट्रेन (Gondia Jharsuguda MEMU Special) में आग लगने की सूचना पर इधर रेल प्रशासन सक्ते में आ गया. लोको पायलट ने इंजन में आग लगने की जानकारी जैसे ही अधिकारियों को लगी उन्होंने तत्काल में स्थानीय स्टाफ जानकारी दी. अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू किया गया. लेकिन इस हादसे ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. bilaspur latest news

बिलासपुर : गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल (जेडी) ट्रेन ओड़िशा के ब्रजराजनगर पहुंची. तभी उसके इंजन में अचानक आग लग गई. ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशन में यह हादसा हुआ है. ट्रेन के इंजन में आग लगने के बाद चालक ने इंजन की केबिन से कूद कर अपनी जान बचाई. इससे पूरे ट्रेन में बैठे यात्रियों में अफरातफरी मच गई. सुरक्षा कर्मियों ने अग्निशमन यंत्र की मदद से आग को काबू कर लिया. आग लगने की वजह से ट्रेन करीब एक घंटे तक स्टेशन में खड़ी रही.घटना मंगलवार रात की (Fire in Gondia Jharsuguda train in brajrajnagar) है.

गोंदिया झारसुगुड़ा मेमू ट्रेन में लगी आग, बड़ा हादसा टला
गोंदिया से झारसुगड़ा जाने वाली ट्रेन मंगलवार की शाम बिलासपुर जोनल स्टेशन होते हुए झारसुगुड़ा के लिए रवाना हुई थी. ट्रेन रात करीब 9 बजे ब्रजराजनगर स्टेशन पहुंची थी. यहां स्टॉपेज के बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना होने वाली थी तभी इंजन से धुआं उठने लगा. देखते ही देखते इंजन में आग लग गई. जिस समय यह हादसा हुआ उस समय इंजन में लोको पायलट एम के चौरसिया थे. इंजन से धुआं निकलने के बाद आग फैलने लगी. तब वे किसी तरह कूद कर बाहर निकले.

रेलवे अधिकारियों में मचा हड़कंप : गोंदिया झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल (जेडी) ट्रेन (Gondia Jharsuguda MEMU Special) में आग लगने की सूचना पर इधर रेल प्रशासन सक्ते में आ गया. लोको पायलट ने इंजन में आग लगने की जानकारी जैसे ही अधिकारियों को लगी उन्होंने तत्काल में स्थानीय स्टाफ जानकारी दी. अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू किया गया. लेकिन इस हादसे ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. bilaspur latest news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.