गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: पेंड्रा के नया बस स्टैंड के मुस्लिम कब्रिस्तान में आग लग गई. झाड़ियों में लगी आग सूखे पेड़ तक पहुंच गई. आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया. तेजी से आग फैलने की वजह से नया बस स्टैंड से बचारवार जाने वाले रोड पर सूखे पेड़ के गिरने से यातायात बाधित रहा.
पेंड्रा नया बस स्टैंड के पास मुस्लिम समाज का कब्रिस्तान है. शुक्रवार की शाम कब्रिस्तान में अचानक आग लग गई. गर्मी के समय में पेड़-पौधे सूखे होने की वजह से आग झाड़ियों के जरिए तेजी से फैलने लगी. आसपास के लोगों ने लपटे उठती देख इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. काफी मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह से सूखे पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गए. पेड़ गिरने की वजह से बचारवार रोड पर कई घंटे तक यातायात बाधित रहा.
पेंड्रा में कृषि मंडी के पीछे झाड़ियों में लगी आग
पेड़ गिरने से बिजली की मेन सप्लाई का तार भी टूट गया. इलाके में काफी देर तक बिजली की सप्लाई बाधित रही. आग पर काबू पाने के बाद सभी व्यवस्थाओं को दुरस्थ कर दिया गया. फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है.
पेंड्रा में कृषि मंडी के पीछे झाड़ियों में लगी थी आग
पेंड्रा कृषि उपज मंडी के पीछे गुरुवार को झाड़ियों में आग लग गई. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की दी.काफी मशक्कत के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियो ने आग पर काबू पाया. उपज मंडी से लगा हुआ वन विभाग का जलाऊ लकड़ी का डिपो भी है. आग नीलगिरी प्लॉट की ओर फैल रही थी. जिसे देख इसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी गई.