बिलासपुर: शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित एक दुकान पर कब्जे और दुकान खाली कराने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. दुकान का कब्जा खाली कराने को लेकर दोनों पक्षों में पहले जमकर वाद विवाद हुआ और देखते ही देखते मारपीट का रूप ले लिया. मारपीट में कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं.
दुकान को लेकर दो पक्षों में मारपीट
दरअसल बस स्टैंड रोड स्थित दुकान इस्माइल खान की है. इस्माइल खान के मुताबिक उसने यह दुकान खरीद ली है. जबकि अभय बरुआ भी इस दुकान को खरीदने का दावा कर रहा है. इसी आधार पर अभय बरुवा मंगलवार को जब दुकान खाली कराने पहुंचा तो वहां मौजूद इस्माइल खान के साथी सोहराब ने यह कहते हुए दुकान खाली करने से मना कर दिया कि वह दुकान उनके द्वारा पहले ही खरीदी जा चुकी है. लेकिन अभय बरुआ ने उसकी बात नहीं सुनी और दुकान पर अपना हक जताते हुए उस पर कब्जा करने की कोशिश की. जिससे बात बिगड़ने लगी और देखते ही देखते वाद विवाद में मारपीट का रूप ले लिया.
रायपुर में मैंगो जूस भेजने के नाम पर व्यापारी के साथ करीब एक करोड़ की धोखाधड़ी
एक दुकान पर दो लोगों का दावा
मारपीट व धक्का मुक्की में अभय को सिर पर चोट लगी है. उधर दूसरे पक्ष का कहना है कि अभय और उसके साथियों ने दुकान का सामान फेंक कर ऑफिस में तोड़फोड़ की और विवाद किया है. मामला पुलिस तक पहुंचा. ASP उमेश कश्यप ने बताया कि दोनों पक्षों से बात चल रही है. पूरी बात होने के बाद मामला क्लियर हो पाएगा. फिलहाल दोनों पक्षों की शिकायत पर जांच जारी है.