बिलासपुर: जिले के एंटी करप्शन ब्यूरो(ACB) की टीम ने सकरी तहसील ऑफिस की महिला क्लर्क को 10 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. महिला क्लर्क ने पीड़ित से रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण के नाम पर घूस की मांग की थी. एसीबी ने महिला क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है.
वहीं पूरे मामले में महिला क्लर्क सकरी तहसीलदार अभिषेक राठौर का भी इस रकम में हिस्सा होने का दावा कर रही है, लेकिन टीम ने इस बारे में तहसीलदार से फिलहाल कोई पूछताछ नहीं की है. वहीं महिला के बयान के आधार पर जांच की बात जरूर कह रही है.
ये है घटनाक्रम
दरअसल परसदा में रहने वाले ब्रह्मानंद साहू को अपनी पैतृक संपत्ति के रिकॉर्ड का दुरुस्तीकरण कराना था. जिसके लिए वह लगातार सकरी तहसील ऑफिस में चक्कर काट रहा था, लेकिन उसका रिकार्ड दुरुस्त नहीं हो पाया. इस बीच महिला क्लर्क मंजू एक्का ने काम कराने के लिए ब्रह्मानंद से 10 हजार की मांग की.
पढ़ें- केंद्र की मदद के बिना भी हम पूरा करेंगे वादा-अनिला भेड़िया
दफ्तर का चक्कर काट रहे ब्रम्हानंद ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन से बीते 10 अक्टूबर को की. जिसके बाद एसीबी की टीम ने मामले की तस्दीक की. शुक्रवार को पैसे के लेनदेन का दिन तय हुआ, ACB की टीम मौके पर पहुंची, और जैसे ही ब्रह्मानंद ने मंजू को पैसे दिए तुरंत ही उसे एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.