बिलासपुरः मरवाही वन मंडल में एक मादा चीतल पर कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया. हमले में चीतल बुरी तरह से घायल हो गयी, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
दरअसल, पूरा मामला मरवाही वन मंडल के दानी कुंडी इलाके का है. जहां अचानक एक मादा चीतल भटककर रिहायशी इलाके में पहुंच गई थी, जिसके बाद अचानक कुछ आवारा कुत्तों ने चीतल पर हमला कर दिया.
इलाज के दौरान हुई मौत
ग्रामीणों ने तत्काल कुत्तों को खदेड़ा कर भगाया. हालांकि तब तक चीतल गंभीर रूप से घायल हो गई थी. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद चीतल को इलाज के लिए पेंड्रा के वन विभाग कार्यालय लाया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चीतल गर्भवती थी. मौत के बाद वन कर्मचारियों ने चीतल का अंतिम संस्कार किया.