ETV Bharat / state

बिलासपुर: मादा चीतल पर टूट पड़े कुत्ते, ले ली जान - BILASPUR

एक मादा चीतल भटककर रिहायशी इलाके में पहुंच गई थी, जिसके बाद अचानक कुछ आवारा कुत्तों ने चीतल पर हमला कर दिया.

मादा चीतल पर टूट पर कुत्ते, ले ली जान
author img

By

Published : May 18, 2019, 7:32 AM IST

Updated : May 18, 2019, 9:37 AM IST

बिलासपुरः मरवाही वन मंडल में एक मादा चीतल पर कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया. हमले में चीतल बुरी तरह से घायल हो गयी, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मादा चीतल पर टूट पर कुत्ते, ले ली जान

दरअसल, पूरा मामला मरवाही वन मंडल के दानी कुंडी इलाके का है. जहां अचानक एक मादा चीतल भटककर रिहायशी इलाके में पहुंच गई थी, जिसके बाद अचानक कुछ आवारा कुत्तों ने चीतल पर हमला कर दिया.

इलाज के दौरान हुई मौत
ग्रामीणों ने तत्काल कुत्तों को खदेड़ा कर भगाया. हालांकि तब तक चीतल गंभीर रूप से घायल हो गई थी. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद चीतल को इलाज के लिए पेंड्रा के वन विभाग कार्यालय लाया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चीतल गर्भवती थी. मौत के बाद वन कर्मचारियों ने चीतल का अंतिम संस्कार किया.

बिलासपुरः मरवाही वन मंडल में एक मादा चीतल पर कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया. हमले में चीतल बुरी तरह से घायल हो गयी, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मादा चीतल पर टूट पर कुत्ते, ले ली जान

दरअसल, पूरा मामला मरवाही वन मंडल के दानी कुंडी इलाके का है. जहां अचानक एक मादा चीतल भटककर रिहायशी इलाके में पहुंच गई थी, जिसके बाद अचानक कुछ आवारा कुत्तों ने चीतल पर हमला कर दिया.

इलाज के दौरान हुई मौत
ग्रामीणों ने तत्काल कुत्तों को खदेड़ा कर भगाया. हालांकि तब तक चीतल गंभीर रूप से घायल हो गई थी. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद चीतल को इलाज के लिए पेंड्रा के वन विभाग कार्यालय लाया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चीतल गर्भवती थी. मौत के बाद वन कर्मचारियों ने चीतल का अंतिम संस्कार किया.

Intro:CG_BLS_CHEETAL_SCRIPT_1705_CGC10013

बिलासपुर मरवाही वन मंडल में मादा चीतल की कुत्तो के हमले से मौत होने का मामला सामने आया है।ग्रामीणों ने किसी तरह कुत्तो को खदेड़ कर चीतल को इलाज के लिए भेजा पर इलाज के दौरान चीतल की मौत हो गई है।मौत के बाद चीतल के शव को वन विभाग ने अंतिम संस्कार कर दिया है।दरअसल पूरा मामला मरवाही वन मंडल के दानी कुंडी इलाके का है जहां पर आज अचानक एक मादा चीतल भटकर रिहायशी इलाके में पहुच गई थी कि अचानक कुछ आवारा कुत्तों की नजर चीतल पर पड़ी जिसके बाद कुत्तो ने चीतल पर हमला कर दिया ग्रामीणों की नजर जैसे उन पर पड़ी तत्काल ग्रामीणों ने कुत्तो को खदेड़ा पर जब तक चीतल गंभीर रूप से घायल हो गई थी घटना की सूचना वन कर्मचारियों की दी सूचना पर मौके पर पहुची वन विभाग की टीम ने घायल चीतल को इलाज के लिए पेंड्रा के वन विभाग कार्यालय लाया जहा पर डॉक्टरों के द्वारा इलाज के दौरान मादा चीतल की मौत हो गई चिकित्सक की माने तो मादा चीतल गर्भवती थी और पेट मे।बच्चा था चीतल की मौत के बाद वन कर्मचारियों ने मृत चीतल का अंतिम संस्कार कर दिया है।Body:CG_BLS_CHEETAL_SCRIPT_1705_CGC10013Conclusion:CG_BLS_CHEETAL_SCRIPT_1705_CGC10013
Last Updated : May 18, 2019, 9:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.