बिलासपुर: bilaspur crime news बिलासपुर में आम जनता और जनप्रतिनिधि के बीच विकास कार्यों को लेकर नोकझोंक तो होती ही रहती है. बिलासपुर के सिरगिट्टी के वार्ड नं 11 में पिता पुत्र के खिलाफ पार्षद से पिटाई का आरोप लगा है. घटना में पार्षद के साथ उसकी पत्नी को भी चोट आई है. पार्षद ने मामले की रिपोर्ट सिरगिट्टी थाने में दर्ज कराई है.
यह है पूरा मामला: दर्ज शिकायत के अनुसार बिलासपुर नगर निगम के सिरगिट्टी के वार्ड नं 11 के पार्षद रवि साहू ने अपने वार्ड में सीसी रोड, शेड जैसे कामों को कराने के लिए सरकारी प्रोसेस में रखा था. इसी के तहत वार्ड मे रोड बनना है. घटना वाले दिन पार्षद रवि साहू उस जगह पर गया हुआ था जहां निर्माण होना है. इसी बीच रोड बनाने मे देरी होने की बात को लेकर वार्ड के ही रहने वाले सौरभ पांडे और उसके पिता सुदेश पांडे ने पार्षद रवि से सड़क के संबाध में पूछताछ की. जिस पर पार्षद ने 90 दिनों के भीतर काम को पूरा कराने की बात कही.
पिता पुत्र पहुंचे पार्षद के घर: पुलिस में दर्ज दर्ज शिकायत के अनुसार जब पार्षद वहां से अपने घर चला गया. पार्षद अपने घर के पास पहुंचा ही था कि उसके पीछे सौरभ भी आ गया और उससे समय पर काम पूरा नहीं कराने की बात कहते हुए गाली गलौज करने लगा. गाली गलौज का पार्षद रवि साहू ने विरोध किया. तभी आरोपियों ने रवि को धक्का मारते हुए जमीन पर पटक दिया. जिसके बाद दोनों पिता पुत्र ने मिलकर पार्षद की पिटाई की.
यह भी पढ़ें: रायपुर में संविदा कर्मचारियों का प्रदर्शन, नियमितीकरण के लिए दिखाई शासन को ताकत
पार्षद की पत्नी से धक्का मुक्की का भी आरोप: पीड़िता परिवार का आरोप है कि" मारपीट के दौरान घर पर मौजूद पार्षद की पत्नी निधि भी बीच बचाव करने पहुंची. इस पर पिता पुत्र ने उसके साथ भी धक्का मुक्की की. घायल पार्षद ने सिरगिट्टी थाने पहुंचकर घटना की शिकायत की". इस पर पुलिस ने पिता-पुत्र खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.