गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन में दुकान से चोरी-छिपे सामान बेचने और पुलिस प्रशासन के साथ हुज्जतबाजी करने वाले दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की गई है. दरअसल पेण्ड्रा थाना प्रभारी युवराज तिवारी अपने पुलिस टीम के साथ लॉकडाउन का पालन कराने पेण्ड्रा में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान मरवाही मेनरोड पर स्थित दुकान में कुछ हलचल दिखी. पुलिस जब वहां पहुंची तो देखा कि पंकज अग्रवाल नियम विरुद्ध दुकान से टीन शीट बेच रहा है. पुलिस ने लॉकडाउन नियम का हवाला देते हुए दुकानदार के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की. चालान काटे जाने से भड़के दुकानदार पंकज अग्रवाल और पिता ओम प्रकाश अग्रवाल पुलिस टीम के साथ हुज्जतबाजी करने लगे. पुलिस ने प्रशासनिक कार्रवाई में बाधा पहुंचाने सहित धारा 186, 269, 270, 34 के तहत मामला दर्ज दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
महासमुंद में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, आपत्तिजनक हालत में मिले महिला और पुरुष
30 दिन के लिए दुकान सील
पुलिस ने जब चालानी कार्रवाई की तो दुकानदार पंकज अग्रवाल भड़क गया. दुकानदार और उसका पिता दोनों पुलिस से उलझ गए. दोनों हुज्जतबाजी करते हुए कहने लगे ऐसे कैसे जुर्माना पटाएंगे. दोनों विवाद करते हुए जोर-जोर से चिल्लाकर भीड़ इकट्ठा कर हंगामा करने लगे. जिसके बाद तहसीलदार और पेण्ड्रा नगर पंचायत सीएमओ ने लॉकडाउन का उलंघन करने पर दुकान को 30 दिन के लिए सील कर दिया.