ETV Bharat / state

लॉकडाउन इफेक्ट्स: खेतों में बर्बाद हो रही फसल, सरकार से मदद की गुहार - Vegetable producing farmer

बिलासपुर जिले के कोटा विधानसभा क्षेत्र में लॉकडाउन के साथ हुई बेमौसम बारिश ने सब्जी उत्पादक किसानों की कमर तोड़कर रख दी है. उनकी की नजरों के सामने बाड़ी में सब्जियां खराब हो रही है. बेबस किसान सरकार और अपनी किस्मत को कोसने के अलावा और कुछ नहीं कर पा रहे हैं.

Farmer are requesting to help from government in bilaspur
खेतों में बर्बाद हो रही फसल
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 1:51 PM IST

Updated : Oct 4, 2020, 9:06 PM IST

बिलासपुर : लॉकडाउन के साथ हुई बारिश ने सब्जी उत्पादक किसानों की कमर तोड़कर रख दी है. किसानों की नजरों के सामने बाड़ी में सब्जियां खराब हो रही है और बेबस किसान सरकार और अपनी किस्मत को कोसने के अलावा और कुछ नहीं कर पा रहे है.

खेतों में बर्बाद हो रही फसल

बिलासपुर जिले के कोटा विधानसभा क्षेत्र में लॉकडाउन के साथ हुई बेमौसम बारिश ने सब्जी उत्पादक किसानों की कमर तोड़कर रख दी है. उनकी की नजरों के सामने बाड़ी में सब्जियां खराब हो रही है. बेबस किसान सरकार और अपनी किस्मत को कोसने के अलावा और कुछ नहीं कर पा रहे हैं.

Farmer are requesting to help from government in bilaspur
खेतों में बर्बाद हो रही फसल

सात दिन के लिए सब बंद

जिला प्रशासन के द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के चार दिन गुजर चुके हैं. बरबट्टी, तरोई, करेला, डोडका लौकी, भिंडी, लालभाजी सब्जी का उत्पादन कर रहे किसान परेशान हैं. एक-एक पल उनके लिए भारी गुजर रहा है. बाड़ी में उनकी नजरों के सामने उनकी मेहनत से तैयार फसलें खराब हो रही है. किसान कहते हैं, बाजार बंद है, शहर की गलियां सूनी है, ऊपर से पुलिस का पहरा, ऐसे में वे करें तो क्या करें. एक सप्ताह तक उनके पास कोई विकल्प ही नहीं बचा है.

Farmer are requesting to help from government in bilaspur
खेतों में बर्बाद हो रही फसल

खेतों में बर्बाद हो रही फसल

इन सबके अलावा लगातार हो रही बारिश ने भी किसानों को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. करैहापारा रतनपुर रहने वाले किसान दुर्गा जलकारे 10 एकड़ जमीन पर सब्जी उत्पादन करते हैं. दुर्गा बताते हैं, उनकी बाड़ी में बरबट्टी और करेला का उत्पादन हो रहा है. हर दूसरे दिन तैयार सब्जी के तोड़ना पड़ रहा है, लेकिन लॉकडाउन के कारण वे उन सब्जियों को कहीं बेच नहीं पा रहे हैं. हरी सब्जियों को तेड़कर रख भी नहीं सकते हैं. बरबट्टी को तोड़कर नहीं रख सकते दूसरे दी नहीं वह पैरा की तरह नरम हो जाती है. अगर सब्जी को नहीं तोड़ते हैं, तो गिलहरी और चूहे फसल के साथ पेड़ों को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं.

Farmer are requesting to help from government in bilaspur
खेतों में बर्बाद हो रही फसल

किसानों के पास नहीं है कोई विकल्प

करेले की फसल को छोड़ने से वे पककर गिरने लगता है. लॉकडाउन की वजह से बाजार बंद है. बंद को लेकर सख्ती के कारण किसान गांव में भी घूमकर अपनी सब्जियां नहीं बेच पा रहे हैं. ऐसे में किसान प्रशासन से नाराजगी जताते हुए कहते हैं, सब्जी उत्पादक किसानों के लिए सरकार ने कोई विकल्प ही नहीं छोड़ा है. इस इलाके का हर तीसरा आदमी सब्जी उत्पादक किसान हैं. जिनको लॉकडाउन और बारिश की वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

बिलासपुर : लॉकडाउन के साथ हुई बारिश ने सब्जी उत्पादक किसानों की कमर तोड़कर रख दी है. किसानों की नजरों के सामने बाड़ी में सब्जियां खराब हो रही है और बेबस किसान सरकार और अपनी किस्मत को कोसने के अलावा और कुछ नहीं कर पा रहे है.

खेतों में बर्बाद हो रही फसल

बिलासपुर जिले के कोटा विधानसभा क्षेत्र में लॉकडाउन के साथ हुई बेमौसम बारिश ने सब्जी उत्पादक किसानों की कमर तोड़कर रख दी है. उनकी की नजरों के सामने बाड़ी में सब्जियां खराब हो रही है. बेबस किसान सरकार और अपनी किस्मत को कोसने के अलावा और कुछ नहीं कर पा रहे हैं.

Farmer are requesting to help from government in bilaspur
खेतों में बर्बाद हो रही फसल

सात दिन के लिए सब बंद

जिला प्रशासन के द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के चार दिन गुजर चुके हैं. बरबट्टी, तरोई, करेला, डोडका लौकी, भिंडी, लालभाजी सब्जी का उत्पादन कर रहे किसान परेशान हैं. एक-एक पल उनके लिए भारी गुजर रहा है. बाड़ी में उनकी नजरों के सामने उनकी मेहनत से तैयार फसलें खराब हो रही है. किसान कहते हैं, बाजार बंद है, शहर की गलियां सूनी है, ऊपर से पुलिस का पहरा, ऐसे में वे करें तो क्या करें. एक सप्ताह तक उनके पास कोई विकल्प ही नहीं बचा है.

Farmer are requesting to help from government in bilaspur
खेतों में बर्बाद हो रही फसल

खेतों में बर्बाद हो रही फसल

इन सबके अलावा लगातार हो रही बारिश ने भी किसानों को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. करैहापारा रतनपुर रहने वाले किसान दुर्गा जलकारे 10 एकड़ जमीन पर सब्जी उत्पादन करते हैं. दुर्गा बताते हैं, उनकी बाड़ी में बरबट्टी और करेला का उत्पादन हो रहा है. हर दूसरे दिन तैयार सब्जी के तोड़ना पड़ रहा है, लेकिन लॉकडाउन के कारण वे उन सब्जियों को कहीं बेच नहीं पा रहे हैं. हरी सब्जियों को तेड़कर रख भी नहीं सकते हैं. बरबट्टी को तोड़कर नहीं रख सकते दूसरे दी नहीं वह पैरा की तरह नरम हो जाती है. अगर सब्जी को नहीं तोड़ते हैं, तो गिलहरी और चूहे फसल के साथ पेड़ों को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं.

Farmer are requesting to help from government in bilaspur
खेतों में बर्बाद हो रही फसल

किसानों के पास नहीं है कोई विकल्प

करेले की फसल को छोड़ने से वे पककर गिरने लगता है. लॉकडाउन की वजह से बाजार बंद है. बंद को लेकर सख्ती के कारण किसान गांव में भी घूमकर अपनी सब्जियां नहीं बेच पा रहे हैं. ऐसे में किसान प्रशासन से नाराजगी जताते हुए कहते हैं, सब्जी उत्पादक किसानों के लिए सरकार ने कोई विकल्प ही नहीं छोड़ा है. इस इलाके का हर तीसरा आदमी सब्जी उत्पादक किसान हैं. जिनको लॉकडाउन और बारिश की वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

Last Updated : Oct 4, 2020, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.