बिलासपुर : जिले में पुलिस विभाग की ओर से कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को मास्क बांटने का काम किया जा रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए मास्क की डिमांड बढ़ गई है. जिसे पूरा करने के लिए पुलिस विभाग ने एक विशेष पहल की है.
पुलिस कर्मचारी इस स्थिति में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चेकिंग और नाकाबंदी का काम कर रही हैं और लोगों को मास्क पहनने की हिदायत भी दे रही हैं. इसके अलावा अधिकारियों ने जरूरतमंद लोगों को चेकिंग प्वॉइंट पर मास्क पहनाने के निर्देश दिए हैं.
पांच हजार से ज्यादा मास्क किए जा चुके हैं तैयार
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने मास्क की उपलब्धता बनाए रखने के लिए पुलिस कल्याण समिति में खाकी वर्दी से मास्क बनाने का निर्देश दिया था. जिसके बाद कुछ ही दिनों में लगभग पांच हजार से भी ज्यादा मास्क तैयार किए जा चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम में सभी थाना प्रभारियों और अन्य स्टाफ को इस मास्क का वितरण किया है.