बिलासपुर: केन्द्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते इन दिनों बिलासपुर दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर छत्तीसगढ़ सरकारी की जमकर तारीफ की है. केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि सीएसआर फंड का छत्तीसगढ़ में अच्छा उपयोग हो रहा है. स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ में अच्छा काम हुआ है.
साथ ही इस्पात मंत्री ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि छत्तीसगढ़ को और बेहतर ढंग से सीआरएस का फंड पहुंचाया जाए ताकि प्रदेश का विकास हो सके.