ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में ETV भारत की टीम ने लिया कोरोना वार्ड का जायजा - जरूरी दवाओं का पर्याप्त स्टॉक

कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए ETV भारत की टीम ने बिलासपुर के सिम्स अस्पताल पहुंचकर आइसोलेशन वार्ड का जायजा लिया.

Took review of isolation ward
कोरोना वार्ड का जायजा
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 11:55 AM IST

बिलासपुर: पूरी दुनिया इन दिनों कोरोना वायरस की दहशत में है. ETV भारत की टीम गुरुवार को बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में स्थित कोरोना वार्ड का बेखौफ होकर जायजा लेने पहुंची. ETV भारत की टीम ने सिम्स के कोरोना वार्ड के प्रभारी डॉ पंकज टेम्भुरिनिकर से खास बातचीत की.

कोरोना वार्ड का जायजा

डॉ पंकज टेम्भुरिनिकर ने कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी और व्यवस्थाओं से रू-ब-रू कराया.

  • वार्ड को पूरी तरह से आइसोलेटेड रखा गया है.
  • लक्षण पाए जाने पर मरीज को एडमिशन मिलेगा.
  • वार्ड में 5 बेड पुरुषों के लिए और 5 बेड महिलाओं के लिए बनाया गया है.
  • एहतियातन बेड की दूरी मेंटेन की गई है.
  • मरीजों के टॉयलेट को सेपरेट रखा गया है.
  • फिलहाल सिम्टम्स के आधार पर इलाज की सुविधा है.
  • जरूरी दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखा गया है.
  • वार्ड के भीतर मरीज के अलावा सिर्फ डॉक्टरों और स्टाफ को जाने की अनुमति है.
  • कोरोना की आखिरी स्थिति यानी निमोनिया होने पर भी इलाज की पर्याप्त सुविधा है.
  • बुखार, सिरदर्द, छाती में जकड़न, गले में खराश ये हैं कोरोना के प्रमुख लक्षण.
  • जरूरत महसूस होने पर मरीजों के होम विजिट की भी है सुविधा.
  • सिम्स में अब तक 144 मरीजों में नहीं पाया गया कोरोना वायरस.

ETV भारत की टीम ने जिले के सबसे बड़े अस्पताल का जायजा लिया. अब जरूरत है लोगों को जागरूक करने की और इस बात का ध्यान रखने की कि कोई कोरोना से डरे नहीं, बल्कि जरूरत है इससे लड़ने की. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग तमाम सुविधाओं के साथ पूरी तरह से लोगों के साथ है.

बिलासपुर: पूरी दुनिया इन दिनों कोरोना वायरस की दहशत में है. ETV भारत की टीम गुरुवार को बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में स्थित कोरोना वार्ड का बेखौफ होकर जायजा लेने पहुंची. ETV भारत की टीम ने सिम्स के कोरोना वार्ड के प्रभारी डॉ पंकज टेम्भुरिनिकर से खास बातचीत की.

कोरोना वार्ड का जायजा

डॉ पंकज टेम्भुरिनिकर ने कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी और व्यवस्थाओं से रू-ब-रू कराया.

  • वार्ड को पूरी तरह से आइसोलेटेड रखा गया है.
  • लक्षण पाए जाने पर मरीज को एडमिशन मिलेगा.
  • वार्ड में 5 बेड पुरुषों के लिए और 5 बेड महिलाओं के लिए बनाया गया है.
  • एहतियातन बेड की दूरी मेंटेन की गई है.
  • मरीजों के टॉयलेट को सेपरेट रखा गया है.
  • फिलहाल सिम्टम्स के आधार पर इलाज की सुविधा है.
  • जरूरी दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखा गया है.
  • वार्ड के भीतर मरीज के अलावा सिर्फ डॉक्टरों और स्टाफ को जाने की अनुमति है.
  • कोरोना की आखिरी स्थिति यानी निमोनिया होने पर भी इलाज की पर्याप्त सुविधा है.
  • बुखार, सिरदर्द, छाती में जकड़न, गले में खराश ये हैं कोरोना के प्रमुख लक्षण.
  • जरूरत महसूस होने पर मरीजों के होम विजिट की भी है सुविधा.
  • सिम्स में अब तक 144 मरीजों में नहीं पाया गया कोरोना वायरस.

ETV भारत की टीम ने जिले के सबसे बड़े अस्पताल का जायजा लिया. अब जरूरत है लोगों को जागरूक करने की और इस बात का ध्यान रखने की कि कोई कोरोना से डरे नहीं, बल्कि जरूरत है इससे लड़ने की. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग तमाम सुविधाओं के साथ पूरी तरह से लोगों के साथ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.