ETV Bharat / state

बिलासपुर में ट्रेन हादसा: इंजन हुआ डिरेल, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा - Tarbahar Under Bridge Bilaspur

बिलासपुर के तारबाहर अंडर ब्रिज के पास लोको शेड के करीब दो डीजल इंजन पटरी से उतर गये. सूचना मिलते ही मौके पर अधिकारी कर्मचारी पहुंचे.

Engine derailed in Bilaspur
बिलासपुर में ट्रेन हादसा
author img

By

Published : Dec 31, 2021, 4:46 PM IST

बिलासपुर: तारबाहर अंडर ब्रिज के पास लोको शेड के करीब दो डीजल इंजन पटरी से उतर गये. सूचना मिलते ही मौके पर अधिकारी कर्मचारी पहुंचे. साथ ही डिरेल होने के कारण कुछ गाड़ी प्रभावित होगी. बिलासपुर से उसलापुर की ओर डाउन मिडिल लाइन से जोनल स्टेशन के यार्ड साइडिंग में कटनी एंड के तरफ डबल इंजन लगकर जा रही थी. इसी दौरान सुबह 7:30 बजे लोको शेड के पास पोल नंबर 720/10 के पास लाइन नं 10 प्रभावित हुआ.

इंजन हुआ डिरेल

Bharat Band: नक्सलियों के रेलवे ट्रैक उड़ाने के बाद कई ट्रेन रद्द, कुछ ट्रेनों के बदले गए रूट

हादसे में कोई हताहत नहीं

वहीं रेल इंजन अनुपपुर जा रहा था. इस दौरान सामने वाले इंजन धस गई. वहीं पीछे से तरफ लगी इंजन के सामने वाले दोनों पहिया भी पटरी से उतर गए. वहीं इंजन के गिरने से कोई भी हताहत नहीं हुआ है. रेल अधिकारी और कर्मचारी इंजन को पटरी पर लाने के लिए काम कर रहे हैं. जिसके फलस्वरूप आज कुछ गाड़ियों के परिचालन प्रभावित होगा.

डिरेल के कारण ये ट्रेन होगी प्रभावित

बिलासपुर यार्ड में गुड्स शेड इंजन डिरेल होने के कारण 08745 गेवरा रायपुर पैसेंजर को बिलासपुर में टर्मिनेट किया जा रहा है. जो बिलासपुर से 08746 बनकर परिचालीत होगी. 08861 गोंदिया झारसुगुड़ा ट्रेन यह भाटापारा में टर्मिनेट हो रही है. जो भाटापारा से गोंदिया स्पेशल बनकर जायेगी. 12834 यह ट्रेन पैसेंजर की तरह बिलासपुर से भाटापारा तक जायेगी. 18239 गेवरा इतवारी ट्रेन बिलासपुर से ही चलेगी. 18517 कोरबा से लेकर बिलासपुर तक पैसेंजर की तरह ही चलेगी. 18234 बिलासपुर इंदौर ट्रेन बिलासपुर से 45 मिनट तक स्टीट्यूट होकर चलेगी. 12856 इतवारी बिलासपुर ट्रेन भाटापारा में शार्ट टर्मिनेट होगी. 08706 डोगरगढ बिलासपुर इसे रायपुर में ही टर्मिनेट कर दिया जाएगा. रेल्वे के अधिकारी ने कहा कि ये पूरी व्यवस्था सिर्फ आज के लिए ही होगा.

बिलासपुर: तारबाहर अंडर ब्रिज के पास लोको शेड के करीब दो डीजल इंजन पटरी से उतर गये. सूचना मिलते ही मौके पर अधिकारी कर्मचारी पहुंचे. साथ ही डिरेल होने के कारण कुछ गाड़ी प्रभावित होगी. बिलासपुर से उसलापुर की ओर डाउन मिडिल लाइन से जोनल स्टेशन के यार्ड साइडिंग में कटनी एंड के तरफ डबल इंजन लगकर जा रही थी. इसी दौरान सुबह 7:30 बजे लोको शेड के पास पोल नंबर 720/10 के पास लाइन नं 10 प्रभावित हुआ.

इंजन हुआ डिरेल

Bharat Band: नक्सलियों के रेलवे ट्रैक उड़ाने के बाद कई ट्रेन रद्द, कुछ ट्रेनों के बदले गए रूट

हादसे में कोई हताहत नहीं

वहीं रेल इंजन अनुपपुर जा रहा था. इस दौरान सामने वाले इंजन धस गई. वहीं पीछे से तरफ लगी इंजन के सामने वाले दोनों पहिया भी पटरी से उतर गए. वहीं इंजन के गिरने से कोई भी हताहत नहीं हुआ है. रेल अधिकारी और कर्मचारी इंजन को पटरी पर लाने के लिए काम कर रहे हैं. जिसके फलस्वरूप आज कुछ गाड़ियों के परिचालन प्रभावित होगा.

डिरेल के कारण ये ट्रेन होगी प्रभावित

बिलासपुर यार्ड में गुड्स शेड इंजन डिरेल होने के कारण 08745 गेवरा रायपुर पैसेंजर को बिलासपुर में टर्मिनेट किया जा रहा है. जो बिलासपुर से 08746 बनकर परिचालीत होगी. 08861 गोंदिया झारसुगुड़ा ट्रेन यह भाटापारा में टर्मिनेट हो रही है. जो भाटापारा से गोंदिया स्पेशल बनकर जायेगी. 12834 यह ट्रेन पैसेंजर की तरह बिलासपुर से भाटापारा तक जायेगी. 18239 गेवरा इतवारी ट्रेन बिलासपुर से ही चलेगी. 18517 कोरबा से लेकर बिलासपुर तक पैसेंजर की तरह ही चलेगी. 18234 बिलासपुर इंदौर ट्रेन बिलासपुर से 45 मिनट तक स्टीट्यूट होकर चलेगी. 12856 इतवारी बिलासपुर ट्रेन भाटापारा में शार्ट टर्मिनेट होगी. 08706 डोगरगढ बिलासपुर इसे रायपुर में ही टर्मिनेट कर दिया जाएगा. रेल्वे के अधिकारी ने कहा कि ये पूरी व्यवस्था सिर्फ आज के लिए ही होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.