बिलासपुर: जिले के तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों गांवों को इंटरनेट से जोड़ने की कवायद तेज चल रही है. इसी कड़ी में बीएसएनएल के केंद्रीय कार्यालय द्वारा देश के सभी राज्यों के गांव-गांव को इंटरनेट कनेक्शन से जोड़ने का बीणा उठाया है. इसके लिए जिले गांव के अलग-अलग कस्बों में इंटरनेट का जाल बिछा रहे हैं.
तेजी से हो रही फाइबर कनेक्टिविटी
बता दें कि डिजिटल इंडिया के तहत तखतपुर विधानसभा के जनपद क्षेत्र के 117 पंचायत में यह कार्य जोरों से चल रहा है. इसके तहत तखतपुर जनपद से होते हुए निगारबंद पंचायत के सूरीघाट, परसाकापा पंचायत के चुलघट, करनकापा पंचायत के करनकापा, खम्हरिया, पोंडी़ पंचायत क्षेत्र में फाइबर कनेक्टिविटी तेजी से चल रही है.
बीएसएनएल के केंद्र की योजना
एरिया मैनेजर दिपेन्द्र ने बताया कि यह बीएसएनएल के केन्द्र की योजना है, जिसके द्वारा दिनेश इंजीनियरिंग टेलेकाम कंपनी को तखतपुर विधान सभा क्षेत्र में डिजिटल इंडिया के तहत कनेक्शन किया जा रहा है, जिसकी मानिटरिंग रिपोर्ट केन्द्र भेजा जाता है.