बिलासपुर: सिविल लाइन पुलिस ने एक बड़े बाइक चोर गिरोह का फंडाफोड़ किया है. पुलिस ने चोर गिरोह के सरगना के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 5 बाइक, चार स्कूटी और दो स्कूटी के पार्ट्स जब्त किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों में एक चोरी का सामान खरीदने वाला खरीददार भी शामिल है. पकड़े गए आरोपी शहर के अलग-अलग इलाकों में चोरी की गाड़ियों को बेचने की फिराक में थे.
पलक झपकते गायब कर देते थे बाइक
गिरोह के सदस्य वारदात से पहले गाड़ियों की रेकी करते थे. चोर शहर के मुख्य चौक-चौराहों से भीड़ का फायदा उठाते हुए वारदात को अंजाम देते थे. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरोह के मुख्य आरोपी असलम खान को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह इतना शातिर था कि इसमें शामिल चोर शहर के चौक चौराहों पर खड़ी दो पहिया वाहनों को पलक झपकते ही गायब कर देते थे. आरोपी इन गाड़ियों को चोरी कर ग्राहकों की तलाश में रहा करते थे. ग्राहक मिलते ही गाड़ियों को बेच दिया करते थे. हालांकि पुलिस की कड़ी पूछताछ में मुख्य आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गाड़ी की चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर लिया है.
चोरी की 7 बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार
5 लाख रुपये कीमत की बाइक जब्त
बीते कई दिनों से शहर में गाड़ियों की चोरी के केस लगातार बढ़ रहे थे. जिसपर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित कर कार्रवाई के लिए कहा था. इसी के बाद सिविल लाइन पुलिस ने इस बड़े चोर गिरोह का भांडाफोड़ किया है. गिरफ्त में आए आरोपियों के पास से 5 लाख की कीमत की बाइक और उसके पार्ट्स को जब्त किया गया है. सभी आरोपी पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.
जशपुर: मोबाइल चोर और खरीददार दोनों गिरफ्तार
महंगे शौक के लिए चोरी की वारदात
शहर के ही सरकंडा पुलिस ने महंगे शौक पूरा करने के लिए मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह को भी पकड़ा है. गिरोह के सदस्य शराब दुकान में भीड़ का फायदा उठाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस ने इस गिरोह के चार आरोपियों से 23 मोबाइल फोन जब्त किए हैं. जब्त मोबाइल फोन की कीमत 3 लाख 20 हजार रुपये बताई जा रही है. पकड़े गए आरोपी सकरी के रहने वाले सत्यम साहू, उपेंद्र वस्त्रकार, मंथन बघेल और संजीव जांगड़े शराब दुकान में भीड़ और बाजार में लोगों को अपना निशाना बनाते थे.