ETV Bharat / state

चकरभाटा के बाजार में नकली नोट की धमक, पुलिस को नहीं है जानकारी

शहर से लगे चकरभाटा क्षेत्र में इन दिनों नकली नोट की शिकायत सामने आ रही है. व्यापारियों को लगातार इसकी शिकायत मिल रही है. लेकिन अबतक इस मामले में पुलिस को किसी भी तरह की कोई सूचना नहीं है.

Duplicate notes in Chakarbhata
नकली नोट
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 9:40 PM IST

Updated : Nov 17, 2020, 9:50 PM IST

बिलासपुर: शहर से लगे चकरभाटा क्षेत्र में इन दिनों नकली नोट की शिकायत सामने आ रही है. इनमें 500 और 200 रुपये के नकली नोट की शिकायत सबसे ज्यादा है. दीपावली के समय से आ रही इस शिकायत पर अभी तक किसी भी प्रकार की कोई सूचना पुलिस को नहीं है. नकली नोट आने की वजह से व्यापारी खुद ही इसका नुकसान झेल रहे हैं.

नकली नोट

चकरभाटा के दुकानदारों का कहना है कि भीड़भाड़ के समय ऐसे नोट चलाने वाले जानबूझकर दुकान आते हैं और कुछ खुदरा रुपये की खरीदारी कर बाकी रकम लेकर निकल जाते हैं. ऐसा लगभग रोज हो रहा है. दुकानदारों का कहना है कि वे कम राशि के लिए पुलिस के मामल में नहीं पड़ना चाहते. क्षेत्र में नकली नोटों की शिकायत का दौर थम नहीं रहा है. रोजमर्रा की दुकान जैसे सब्जी, होटल छोटे-मोटे किराना दुकान के संचालक नकली नोट गिरोह के शिकार हो रहे हैं.

Duplicate notes in Chakarbhata
व्यापारी को मिला नकली नोट

रायपुर: मामा-भांजे ने मिलकर कारोबारी से की 73 लाख रुपए की ठगी, आरोपी फरार

अबतक दर्ज नहीं कराई गई FIR

चकरभाटा में सामने आए इस शिकायत को लेकर अबतक पुलिस के पास किसी भी प्रकार की एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है. दुकानदारों का कहना है कि अब 500 और 200 रुपये के लेनदेन को लेकर नोट की विशेष देखरेख की जा रही है. फिर भी जिन दुकानदारों को जबतक पता नहीं चला है वह नोट ले ही रहे हैं. साथ ही ग्राहकों को वापस भी कर रहे हैं.

जानकारी के आभाव में बढ़ रही खपत

जानकारी के अभाव में नकली नोट प्रचलन में आ रही है. अब भी बहुत से लोगों को पता नहीं है कि बाजार में नकली नोट घूम रही है. अब देखना होगा कि दुकानदारों की जानकारी के बाद भी नकली नोट खपाने वाले चकरभाटा के बाजार में कितना नोट खपत कर पाते हैं.

बिलासपुर: शहर से लगे चकरभाटा क्षेत्र में इन दिनों नकली नोट की शिकायत सामने आ रही है. इनमें 500 और 200 रुपये के नकली नोट की शिकायत सबसे ज्यादा है. दीपावली के समय से आ रही इस शिकायत पर अभी तक किसी भी प्रकार की कोई सूचना पुलिस को नहीं है. नकली नोट आने की वजह से व्यापारी खुद ही इसका नुकसान झेल रहे हैं.

नकली नोट

चकरभाटा के दुकानदारों का कहना है कि भीड़भाड़ के समय ऐसे नोट चलाने वाले जानबूझकर दुकान आते हैं और कुछ खुदरा रुपये की खरीदारी कर बाकी रकम लेकर निकल जाते हैं. ऐसा लगभग रोज हो रहा है. दुकानदारों का कहना है कि वे कम राशि के लिए पुलिस के मामल में नहीं पड़ना चाहते. क्षेत्र में नकली नोटों की शिकायत का दौर थम नहीं रहा है. रोजमर्रा की दुकान जैसे सब्जी, होटल छोटे-मोटे किराना दुकान के संचालक नकली नोट गिरोह के शिकार हो रहे हैं.

Duplicate notes in Chakarbhata
व्यापारी को मिला नकली नोट

रायपुर: मामा-भांजे ने मिलकर कारोबारी से की 73 लाख रुपए की ठगी, आरोपी फरार

अबतक दर्ज नहीं कराई गई FIR

चकरभाटा में सामने आए इस शिकायत को लेकर अबतक पुलिस के पास किसी भी प्रकार की एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है. दुकानदारों का कहना है कि अब 500 और 200 रुपये के लेनदेन को लेकर नोट की विशेष देखरेख की जा रही है. फिर भी जिन दुकानदारों को जबतक पता नहीं चला है वह नोट ले ही रहे हैं. साथ ही ग्राहकों को वापस भी कर रहे हैं.

जानकारी के आभाव में बढ़ रही खपत

जानकारी के अभाव में नकली नोट प्रचलन में आ रही है. अब भी बहुत से लोगों को पता नहीं है कि बाजार में नकली नोट घूम रही है. अब देखना होगा कि दुकानदारों की जानकारी के बाद भी नकली नोट खपाने वाले चकरभाटा के बाजार में कितना नोट खपत कर पाते हैं.

Last Updated : Nov 17, 2020, 9:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.