गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में भी लगातार संक्रमण देखा जा रहा है. नए मरीजों के पहचान के बाद अब प्रशासन अलर्ट पर है. लेकिन लोग इस ओर अब भी लापरवाह बने हुए हैं. करोना गाइडलाइन का पालन करना तो दूर लोग मास्क भी नहीं लगा रहे हैं. ऐसे में समाज सेवी संस्थाओं ने भी कमान संभाल ली है.
कोरोना गाइडलाइन के प्रति लोगों को जागरूक करने और मास्क की अहमियत समझाने के लिए गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के औषधी विक्रेता संघ के जिला अध्यक्ष विद्याचरण अग्रवाल की अगुवाई में जिला औषधी विक्रेता संघ की ओर से दुबटिया तिराहे में मास्क वितरण का कार्यक्रम रखा गया. इस दौरान लोगों को रोक-रोक कर औषधी विक्रेता संघ के सदस्यों ने निशुल्क मास्क का वितरण किया.
VIDEO: देखिए कैसे कोबरा जवान राकेश्वर के बदन से रस्सी खोल रहे हैं नक्सली
संघ ने समझाया क्यों जरूरी है मास्क
संघ के सदस्यों ने लोगों को सही तरीके से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक किया. संक्रमण से बचाव के उपाय भी बताए हैं. ताकि छत्तीसगढ़ में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोका जा सके. औषधि विक्रेता संघ की ओर से यात्री बसों को भी रोककर मास्क का वितरण किया गया है.