ETV Bharat / state

बिलासपुर में डॉग शो का आयोजन, अलग अलग प्रजाति के 230 डॉग हुए शामिल - डॉग शो

Dog show in Bilaspur बिलासपुर कनाइन क्लब ने व्यापार विहार स्थित त्रिवेणी भवन में डॉग शो का आयोजन किया. इसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए लोगों के साथ अलग अलग प्रजाति के 230 डॉग शामिल हुए. शो में पॉम ब्रिड के डॉग, जर्मन शेफर्ड, लेब्राडोर और केन कोर्स को देखकर बच्चों के साथ बड़े भी रोमांचित हो उठे. इस आयोजन में बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय मुख्य अतिथि रहे. उन्होंने आने वाले समय में डॉग शो को और भव्य रूप से कराने का आश्वासन दिया. Bilaspur latest news

Dog show organized in Bilaspur
बिलासपुर में डॉग शो का आयोजन
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 2:00 PM IST

बिलासपुर: हर साल की तरह इस साल आयोजित डॉग शो में बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों से लोग शामिल हुए. (Dog show organized in Bilaspur) शहर में 12 वर्ष से लगातार डॉग शो किया जा रहा है. हालांकि कोरोना काल के समय यह आयोजन नहीं हुआ था, लेकिन तीन साल के बाद एक बार फिर शो के आयोजन ने रौनक ला दी. Bilaspur latest news

अलग अलग कैटेगरी में मिला अवार्ड: साथ ही बेस्ट चाइल्ड हैंडलर, बेस्ट लेडीज हैंडलर, मेल हैंडलर, बेस्ट हैंडलर, बेस्ट मेंटेन डॉग के साथ ही प्रोफेशनल और नॉन प्रोफेशनल वर्ग में 8-8 डॉग का चयन किया गया. डॉग शो में पॉम ब्रिड के डॉग, जर्मन शेफर्ड, लेब्राडोर और केन कोर्स प्रजाति के डॉग शामिल हुए. (dogs of different species participated) डॉग शो में जज के रूप में राजस्थान के उदयपुर से वेटनरी डॉक्टर और प्रोफेशनल ब्रिडर डॉ हिमांशु व्यास मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: OMG पनीर भुजिया की जगह मटर पनीर बनाने पर ये सजा

पशुओं के लिए काम करने वालों को किया सम्मानित: डॉग शो में पशुओं को लेकर काम करने वाले एनजीओ से संबंधित लोगों को भी सम्मानित किया गया. (Dog show) डॉग शो में बिलासपुर के अलावा रायपुर, दुर्ग, कोरबा, नागपुर और ओडिशा से भी लोग अपने पालतू डॉग के साथ आए थे.

बिलासपुर: हर साल की तरह इस साल आयोजित डॉग शो में बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों से लोग शामिल हुए. (Dog show organized in Bilaspur) शहर में 12 वर्ष से लगातार डॉग शो किया जा रहा है. हालांकि कोरोना काल के समय यह आयोजन नहीं हुआ था, लेकिन तीन साल के बाद एक बार फिर शो के आयोजन ने रौनक ला दी. Bilaspur latest news

अलग अलग कैटेगरी में मिला अवार्ड: साथ ही बेस्ट चाइल्ड हैंडलर, बेस्ट लेडीज हैंडलर, मेल हैंडलर, बेस्ट हैंडलर, बेस्ट मेंटेन डॉग के साथ ही प्रोफेशनल और नॉन प्रोफेशनल वर्ग में 8-8 डॉग का चयन किया गया. डॉग शो में पॉम ब्रिड के डॉग, जर्मन शेफर्ड, लेब्राडोर और केन कोर्स प्रजाति के डॉग शामिल हुए. (dogs of different species participated) डॉग शो में जज के रूप में राजस्थान के उदयपुर से वेटनरी डॉक्टर और प्रोफेशनल ब्रिडर डॉ हिमांशु व्यास मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: OMG पनीर भुजिया की जगह मटर पनीर बनाने पर ये सजा

पशुओं के लिए काम करने वालों को किया सम्मानित: डॉग शो में पशुओं को लेकर काम करने वाले एनजीओ से संबंधित लोगों को भी सम्मानित किया गया. (Dog show) डॉग शो में बिलासपुर के अलावा रायपुर, दुर्ग, कोरबा, नागपुर और ओडिशा से भी लोग अपने पालतू डॉग के साथ आए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.