बिलासपुर: साउंड एंड डीजे एसोसिएशन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बिलासपुर सांसद अरुण शाह और कलेक्ट्रेट का घेराव किया. इस दौरान एसोसिएशन के सदस्यों ने डीजे को भी कोरोना गाइडलाइन के अनुसार संचालित करने की अनुमति देने की मांग की. संघ ने कहा हमें भी रोजी-रोटी चलाने दिया जाए या फिर हमें रोजाना परिवार का पेट पालने का खर्चा दिया जाए.
बिलासपुर में कोरोना काल में व्यवसाय पूरी तरह ठप पड़ गया था और अब कुछ हालात सुधरे है तो कुछ व्यवसाय अब भी बंद पड़े है. गणेश चतुर्थी के दौरान डीजे और सॉन्ग का व्यवसाय चलता है, लेकिन इसमें भी जिला प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है. ऐसे में डीजे एवं साउंड संघ के लोगों में आक्रोश है. डीजे एवं साउंड संघ के संचालकों ने आज सांसद अरुण साहू से मिलकर जिला प्रशासन से बैन लगे डीजे एवं साउंड सिस्टम को शुरू कराने की अनुमति प्रदान करवाने की मांग की.
संघ के लोगों ने बताया कि उनके परिवार के जीविकोपार्जन अस्त व्यस्त हैं. खासकर मांगलिक कार्यों और धार्मिक कार्यक्रमों में लगने वाले साउंड बॉक्स और डीजे का कार्य इस समय प्रभावित हुआ है. हालांकि पिछले कुछ समय में कोरोना के लिए बनाए गए गाइडलाइन को कुछ राहत देते हुए लोगों को व्यवसाय करने की छूट दी गई है लेकिन डीजे और साउंड सर्विस के लोगों के लिए अभी भी पाबंदी लागू है.
एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि उनका कामधाम नहीं चलने की वजह से कई लोगों के सामने रोजगार के संकट उत्पन्न हो गए हैं. जिसकी वजह से आर्थिक तंगहाली के दौर से ही उन्हें गुजारना पड़ रहा है. यही नहीं कुछ लोगों ने तो इस समस्या की वजह से आत्महत्या भी कर ली है. लिहाजा अब उन्हें कुछ शर्तों के साथ इन व्यवसाय को संचालित करने की अनुमति दी जाए. बिलासपुर सांसद ने इन सभी बातों को गौर से सुनने के बाद तत्काल जिला प्रशासन और शासन से इस संबंध में बात की.