बिलासपुर: सालों साल इंतजार के बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हुआ है. मंदिर में प्रतिमा की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इस दिन को पूरे देश में दीपावली के तरह मनाया जाएगा. इस दिन पूरे देश में दीपक जलाकर दिवाली मनाई जाएगी. कई जगहों पर पूजा और हवन भी होंगे. कुछ लोग अखंड रामायण की भी योजना बना रहे हैं. इसे लेकर कुम्हार पहले से ही दीया का स्टॉक पूरा कर रहे हैं. पूरे देश के कोने-कोने से दीया लाकर अयोध्या में प्रज्जवलित किए जाएंगे.
दीया की डिमांड बढ़ी: 22 जनवरी को हर घर के सामने दिए जलाए जाएंगे. इसके लिए मिट्टी के दीए का बाजार पहले से ही गुलजार हो रहा है. दीया की डिमांड पहले से ही बढ़ गई है. कुम्हार को बड़े पैमाने पर आर्डर मिलना शुरू हो गया है. कुम्हारों का हाथ दिवाली के बाद पहली बार ऑफ सीजन में व्यस्त हो गया है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बिलासपुर सहित पूरे प्रदेश में उत्साह का माहौल है.
बिलासपुर में भी 22 जनवरी को मनाई जाएगी दीपावली: अयोध्या से पहुंची अक्षत कलश की यात्रा में राम भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है. प्रांत के बाद जिला प्रखंड और मंडलों के बाद अब गांव में अक्षत कलश पहुंच रही है. बिलासपुर में भी 22 जनवरी को अयोध्या में मनाए जाने वाली दिवाली की झलक दिखेगी. घर-घर झालर से सजाए जाएंगे. हर घर और मंदिरों को रौशन कर घर के सामने दीया से रौशन किया जाएगा. पटाखे फोड़े जाएगे.
दीया के दुकान में खरीदारों की उमड़ी भीड़: बिलासपुर के शनिचरी बाजार में कुम्हार अपने बनाए दीया लेकर पहुंच रहे हैं. बाजार में चिल्लर दीया भी बिक रहा है. दीया बेचने वाले कुम्हार दीपक प्रजापति ने ईटीवी भारत को बताया कि, "22 जनवरी के लिए दीया बनाने का ऑर्डर मिलने लगा है. रोजाना ही बाजार के माध्यम से चिल्लर में 3–4 सौ दीया बिक रहा है. 22 जनवरी के लिए लगभग एक डेढ़ लाख दीया बनाने का आर्डर मिला है. 5, 6, हजार, 51 सौ और 10 हजार जैसे बड़े बड़े ऑर्डर मिले हैं. रामभक्तों ने बड़ी संख्या में दीया का डिमांड किया है. कई ग्राहक उनसे दिया बनाकर सप्लाई का ऑर्डर दिए हैं."
कुम्हारों की मानें तो दीपावली में इतना डिमांड नहीं रहता था, जितना इन दिनों दीया का डिमांड है. अभी बिना सीजन के दीपावली मनाई जा रही है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बड़ी संख्या में दीया बनाने का आर्डर मिल रहा है. ऐसे में कुम्हारों को उम्मीद है कि 22 जनवरी के पहले उन्हें अच्छी खासी कमाई हो जाएगी.