ETV Bharat / state

गौरेला पेंड्रा मरवाही के दिव्यांग तैराकों का जलवा, नेशनल पैरा स्वीमिंग चैंपियनशिप में जीते मेडल

Gaurela Pendra Marwahi news गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के दिव्यांग तैराकों ने एक बार फिर पूरे में छत्तीसगढ़ और जिले का नाम रोशन किया है. अपना लोहा मनवाया है.नेशनल पैरा स्वीमिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता जो गुवाहाटी (असम) में आयोजित हुई. उसमें शामिल होकर जिले के पैरा स्वीमरों ने 4 गोल्ड मैडल, 3 सिल्वर मैडल,3 ब्रांज मैडल कुल 10 मैडल जीतकर पूरे देश मे छत्तीसगढ़ और जिले का नाम रोशन किया है. जिसके बाद आज जब यह दिव्यांग खिलाड़ी मैडल लेकर पेण्ड्रा पहुंचे. तो स्थानीय लोगों ने इन सभी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया.

author img

By

Published : Nov 19, 2022, 2:03 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही के दिव्यांग तैराकों का जलवा
गौरेला पेंड्रा मरवाही के दिव्यांग तैराकों का जलवा

गौरेला पेंड्रा मरवाही : एक बार फिर छत्तीसगढ़ के साथ ही पूरे जीपीएम जिले का नाम रोशन यहां के दिव्यांग पैरा स्वीमिंग के तैराकों ने किया है. गुवाहाटी असम में 22वीं नेशनल पैरा स्विमिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के दिव्यांग खिलाड़ियों ने अपना लोहा मनवाते हुए पैरा स्वीमर्स ने 4 गोल्ड मैडल, 3 सिल्वर मैडल,3 ब्रांज मैडल कुल 10 मैडल जीतकर पूरे देश मे छत्तीसगढ़ और जिले का नाम रोशन किया है. (Divyang swimmers won Medals)

किन खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा : रोहित कुमार गोंड ग्राम पनकोटा जूनियर वर्ग में 50 मीटर फ्री स्टाइल में 1 गोल्ड मैडल, 50 मीटर बैक स्ट्रोक 1 गोल्ड मैडल, 50 मीटर बेस्ट स्ट्रोक मे 1 गोल्ड मेडल कुल 3 गोल्ड मैडल प्राप्त किया. सिनीयर वर्ग में अंजना बाई ग्राम पनकोटा 50 मीटर बेस्ट स्ट्रोक 1 गोल्ड मेडल ,100 मीटर बेस्ट स्ट्रोक 1 ब्राउस मेडल प्राप्त किया. जंतराम पनिका ग्राम सोनबचरवार 50 मीटर बैक स्ट्रोक 1 सिल्वर मेडल ,50 मीटर फ्री स्टाइल 1 ब्राउंस मेडल प्राप्त किया. मोहिनी मरावी ग्राम देवरगाव ने 100 मीटर बैक स्ट्रोक 1 सिल्वर मेडल प्राप्त किया. मालती राठौर ग्राम पंतगवां ने 50 मीटर बेस्ट स्ट्रोक में 1 सिल्वर मेडल ,50 बैक स्ट्रोक में ब्राउंस मेडल प्राप्त किया. सोमेश्वर सिंह धुर्वे ने 50 बटर फलाई ,200 मीटर मिडले ,50 बेस्ट स्ट्रोक में हिस्सा लिया. (National Para Swimming Championship )

ये भी पढ़ें- गौरेला पेंड्रा मरवाही में मिला घायल भालू

कितने खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा : इस जिले से कुल 13 दिव्यांगों ने हिस्सा लिया था. गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला के खिलाड़ियों ने कुल 10 मेडल प्राप्त किया. जिसमें 4 गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर मेडल 3 ब्रांज मेडल प्राप्त किया. जिले 10 पदक प्राप्त कर के पैरा तैराकों ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले को गौरवान्वित किया. खिलाड़ियों के वापस आने पर रेलवे स्टेशन पेंड्रारोड में गर्मजोशी के साथ भव्य, ढोल ताशा से स्वागत किया गया और मिठाई बांटी गई. Gaurela Pendra Marwahi news

गौरेला पेंड्रा मरवाही : एक बार फिर छत्तीसगढ़ के साथ ही पूरे जीपीएम जिले का नाम रोशन यहां के दिव्यांग पैरा स्वीमिंग के तैराकों ने किया है. गुवाहाटी असम में 22वीं नेशनल पैरा स्विमिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के दिव्यांग खिलाड़ियों ने अपना लोहा मनवाते हुए पैरा स्वीमर्स ने 4 गोल्ड मैडल, 3 सिल्वर मैडल,3 ब्रांज मैडल कुल 10 मैडल जीतकर पूरे देश मे छत्तीसगढ़ और जिले का नाम रोशन किया है. (Divyang swimmers won Medals)

किन खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा : रोहित कुमार गोंड ग्राम पनकोटा जूनियर वर्ग में 50 मीटर फ्री स्टाइल में 1 गोल्ड मैडल, 50 मीटर बैक स्ट्रोक 1 गोल्ड मैडल, 50 मीटर बेस्ट स्ट्रोक मे 1 गोल्ड मेडल कुल 3 गोल्ड मैडल प्राप्त किया. सिनीयर वर्ग में अंजना बाई ग्राम पनकोटा 50 मीटर बेस्ट स्ट्रोक 1 गोल्ड मेडल ,100 मीटर बेस्ट स्ट्रोक 1 ब्राउस मेडल प्राप्त किया. जंतराम पनिका ग्राम सोनबचरवार 50 मीटर बैक स्ट्रोक 1 सिल्वर मेडल ,50 मीटर फ्री स्टाइल 1 ब्राउंस मेडल प्राप्त किया. मोहिनी मरावी ग्राम देवरगाव ने 100 मीटर बैक स्ट्रोक 1 सिल्वर मेडल प्राप्त किया. मालती राठौर ग्राम पंतगवां ने 50 मीटर बेस्ट स्ट्रोक में 1 सिल्वर मेडल ,50 बैक स्ट्रोक में ब्राउंस मेडल प्राप्त किया. सोमेश्वर सिंह धुर्वे ने 50 बटर फलाई ,200 मीटर मिडले ,50 बेस्ट स्ट्रोक में हिस्सा लिया. (National Para Swimming Championship )

ये भी पढ़ें- गौरेला पेंड्रा मरवाही में मिला घायल भालू

कितने खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा : इस जिले से कुल 13 दिव्यांगों ने हिस्सा लिया था. गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला के खिलाड़ियों ने कुल 10 मेडल प्राप्त किया. जिसमें 4 गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर मेडल 3 ब्रांज मेडल प्राप्त किया. जिले 10 पदक प्राप्त कर के पैरा तैराकों ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले को गौरवान्वित किया. खिलाड़ियों के वापस आने पर रेलवे स्टेशन पेंड्रारोड में गर्मजोशी के साथ भव्य, ढोल ताशा से स्वागत किया गया और मिठाई बांटी गई. Gaurela Pendra Marwahi news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.