गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिला निर्वाचन आयोग ने मरवाही विधानसभा उपचुनाव के मैदान में सभी आठ प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है. साथ ही ईवीएम में प्रत्याशियों का प्रोफार्मा भी तय कर लिया गया है.
मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होनी है. इसे लेकर जहां दोनो मुख्य पार्टियां भाजपा और कांग्रेस ने जोर लगा रखा है, वहीं निर्वाचन आयोग भी निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध दिखाई दे रहा है.
इस क्रम में होंगे प्रत्याशियों के नाम
जिला निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए चुनाव चिन्ह में ईवीएम में सबसे ऊपर भाजपा प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह होंगे, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव का नाम दूसरे नंबर पर रहेगा. इसके बाद क्षेत्रीय दलों में राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी की उर्मिला मार्को का नाम ईवीएम में तीसरे नंबर पर, अंबेडक राईट पार्टी ऑफ इंडिया की प्रत्याशी पुष्पा खेलन कोर्चे चौथे नंबर पर और भारतीय ट्राईबल पार्टी के वीर सिंह नागेश 5वें नंबर पर, गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी की कुमारी ऋतु पेन्द्राम 6वें नंबर पर, भारतीय सर्वजन हिताय पार्टी के लक्ष्मण पोर्ते 7वें और निर्दलीय प्रत्याशी सोनमति सलाम का नाम ईवीएम में 8वें नंबर पर रहेगा. इसके बाद नोटा का बटन रहेगा.
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: कांग्रेस नेता के बेटे पर आदिवासी युवक की पत्नी के साथ मारपीट और अपहरण का आरोप
जीत का दावा
मरवाही उपचुनाव को लेकर भाजपा इसे त्रिकोणीय मुकाबला नहीं मान रही है. वहीं कांग्रेस ने प्रचंड बहुमत से जीत का दावा किया है. भाजपा प्रत्याशी गंभीर सिंह इस बार मिथक तोड़ने के मूड में हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि इनका प्रमुख मुद्दा होगा. जिसे यह मतदाताओं के बीच लेकर जाएंगे. वहीं तमाम विरोध के बीच कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव सरकार के काम को लेकर लोगों के बीच जाएंगे. उनका दावा है कि पिछले 2 साल के सरकार के काम से लोग खुश हैं. इसलिए जीत उनकी ही होगी.