बिलासपुर: तखतपुर विधानसभा में पारिवारिक विवाद से परेशान फांसी लगाने की तैयारी कर रहे युवक की डायल 112 ने बचाई जान बचाई है. फिलहाल युवक को सिम्स अस्पताल पहुंचाया गया है.
मामला तखतपुर सकरी थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर 3 उसलापुर का है, जहां डायल 112 को सूचना मिली थी कि उसलापुर निवासी सुमित जायसवाल पारिवारिक विवाद के कारण फांसी का फंदा बनाकर लटकने की तैयारी कर रहा है. इसके बाद फौरन ही डायल 112 ने मौके पर पहुंचकर युवक की जान बचाई.
पढ़ें:नारायणपुर: पत्नी से विवाद के बाद ट्रांसफार्मर पर चढ़ा युवक, झुलसने से हुई मौत
डायल 112 की टीम में तैनात तारकेश्रर मिश्रा और एंबुलेंस का ड्राइवर देवी सिंग जोगी ने पड़ोसियों की सहायता से फांसी के फंदे पर लटके युवक को फंदे से उतारकर उसकी जान बचाई और आहत युवक को सिम्स अस्पताल पहुंचाया है.
पढ़ें:महासमुंद: घरेलू विवाद में महिला ने दो बच्चों संग पीया जहर, एक मासूम की मौत
बता दें, छत्तीसगढ़ में आपसी विवाद के कारण मारपीट, लड़ाई-झगड़े और मौत की खबर ज्यादा देखने को मिल रही है. बीते दिनों महासमुंद जिले के सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम अंसुला में रहने वाली एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ कीटनाशक दवा पी ली थी. कीटनाशक के सेवन से एक बच्चे की मौत हो गई थी, वहीं महिला और दूसरे बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही थी.
वहीं दूसरा मामला नारायणपुर जिले के शांति नगर का है, जहां पत्नी से विवाद के बाद ट्रांसफार्मर पर चढ़े युवक की करंट लगने से मौत हो गई थी. मृतक मध्य प्रदेश के बालाघाट का रहने वाला था और अपने ससुराल आया हुआ था. लॉकडाउन की वजह से वो अपने घर लौट कर नहीं जा पाया था और यहीं राजमिस्त्री का काम करने लगा था.