बिलासपुर: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. पार्टी कार्यकर्ताओं की गतिविधियों और दावेदारी को लेकर बड़े नेता सक्रिय हो गए हैं. वहीं जनता के बीच साफ सुथरी छवि के प्रत्याशी को ढूंढने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों का दौर भी चल रहा है.
नगरीय निकाय चुनाव में घमासान के बीच नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने 4 वार्डों के नेताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र पर सवाल उठाते हुए सरकार हमला बोला है.
पढ़ें : महाराष्ट्र : उद्धव सरकार को बहुमत, BJP का वॉक आउट
कौशिक का बघेल सरकार पर वार
- कांग्रेस सरकार जनता से छल कर रही है.
- शराबबंदी के वादे को अभी तक बघेल सरकार ने पूरा नहीं किया
- शराबबंदी के नाम पर कांग्रेस ने महिलाओं को ठगा, वादे से पीछे हटी सरकार
- धान 2500 पर लेने का वादा किया था लेकिन अब 1800 रुपए ही दिए जा रहे हैं.
- सम्पत्ति कर आधा करने के बजाय लोगों के उपर बोझ बढ़ा दिया गया है.
- शिक्षित बेरोजगारों को सरकार ने अब तक कोई भत्ता नहीं दिया.