ETV Bharat / state

कोरोना संकट: नेता प्रतिपक्ष का भूपेश सरकार पर निशाना, बोले- भगवान भरोसे जनता - कोरोना संकट

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भूपेश सरकार को आड़े हाथों लिया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राज्य की जनता कोरोना से पस्त है और सरकार केंद्र के फैसलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने में मस्त है.

Leader of Opposition Dharamlal Kaushik
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 2:45 AM IST

Updated : Sep 28, 2020, 8:09 AM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर विपक्ष एक बार फिर राज्य सरकार पर हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश में कोरोना की रोकथाम में सरकार को फेल बताया है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है, राज्य सरकार कोरोना को नियंत्रित करने का काम केंद्र सरकार के जिम्मे सौंपे, ताकि कोरोना को नियंत्रित किया जा सके.

नेता प्रतिपक्ष का भूपेश सरकार पर निशाना

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता कोरोना से पस्त है, रोजाना संक्रमितों और मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. भूपेश सरकार, केंद्र के निर्णय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और स्थानांतरण करने में मस्त है. सरकार ने कोरोना को लेकर हाथ खड़े कर दिए है. जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने आगे कहा कि कांग्रेस के लोग सबसे ज्यादा कोरोना फैलाने का काम कर रहे हैं. एक तरफ जगह-जगह दिखाने के लिए लॉकडाउन किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ प्रदर्शन, आंदोलन कर कांग्रेस कोरोना को लोगों के घर-घर तक पहुंचा रही है.

पढ़ें-छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख पार

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण के केस एक लाख से ज्यादा हो गया है और 800 से अधिक मौत के मामले सामने आ चुके हैं. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 2 हजार 272 संक्रमण के मामले सामने आ आए हैं. प्रदेश के प्रमुख शहरों में लॉकडाउन के बावजूद भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है.

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर विपक्ष एक बार फिर राज्य सरकार पर हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश में कोरोना की रोकथाम में सरकार को फेल बताया है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है, राज्य सरकार कोरोना को नियंत्रित करने का काम केंद्र सरकार के जिम्मे सौंपे, ताकि कोरोना को नियंत्रित किया जा सके.

नेता प्रतिपक्ष का भूपेश सरकार पर निशाना

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता कोरोना से पस्त है, रोजाना संक्रमितों और मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. भूपेश सरकार, केंद्र के निर्णय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और स्थानांतरण करने में मस्त है. सरकार ने कोरोना को लेकर हाथ खड़े कर दिए है. जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने आगे कहा कि कांग्रेस के लोग सबसे ज्यादा कोरोना फैलाने का काम कर रहे हैं. एक तरफ जगह-जगह दिखाने के लिए लॉकडाउन किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ प्रदर्शन, आंदोलन कर कांग्रेस कोरोना को लोगों के घर-घर तक पहुंचा रही है.

पढ़ें-छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख पार

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण के केस एक लाख से ज्यादा हो गया है और 800 से अधिक मौत के मामले सामने आ चुके हैं. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 2 हजार 272 संक्रमण के मामले सामने आ आए हैं. प्रदेश के प्रमुख शहरों में लॉकडाउन के बावजूद भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है.

Last Updated : Sep 28, 2020, 8:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.