बिलासपुर: शराबबंदी और घोषणापत्र के अलग-अलग वादों को याद दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने लॉक डाउन के बीच बिलासपुर स्थित अपने निवास स्थल पर सांकेतिक धरना दिया. इस दौरान उन्होंने ETV भारत से खास बातचीत की.
धरमलाल कौशिक से ETV भारत की खास चर्चा
कांग्रेस को घोषणापत्र याद दिलाने के लिए धरना
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमने ये धरना कांग्रेस पार्टी को उसके घोषणापत्र को याद दिलाने के लिए दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले खुद राहुल गांधी ने प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की बात कही थी लेकिन यहां पूर्ण शराबबंदी तो दूर घर-घर शराब पहुंचाकर शराब की मार्केटिंग की जा रही है.
वादों को पूरा करने का सही समय
धरमलाल कौशिक ने कहा कि लॉकडाउन के बीच लोगों की आदतें छूट गई थी और यही सही समय था कि सत्ताधारी कांग्रेस घोषणापत्र में किए अपने वादों को पूरा कर सकती थी.
'कांग्रेस ने झूठ बोलकर जनता से वोट लिया'
वर्तमान में कांग्रेस द्वारा भाजपा को नसीहत नहीं देने की बात पर धरमलाल कौशिक ने पलटवार के अंदाज में कहा कि बीजेपी ने चुनाव में शराबबंदी की बात नहीं की थी और कांग्रेस ने झूठ बोलकर जनता से वोट लिया है.
बोनस की अंतर की राशि में भी लेटलतीफी
वहीं नेता प्रतिपक्ष ने धान के बोनस की अंतर की राशि देने में लेटलतीफी पर भी सरकार को घेरा, कौशिक ने कहा कि अभी कोरोना के वैश्विक संकट के बीच किसानों को पैसा मिल जाता तो उन्हें राहत मिलती.
लॉकडाउन के बाद उग्र आंदोलन की चेतावनी
नेता प्रतिपक्ष ने अभी सांकेतिक तौर पर विपक्ष के आंदोलन की बात की है और आगे लॉकडाउन के बाद आंदोलन को और ज्यादा उग्र करने की बात कही.