बिलासपुर : उच्च न्यायालय में शुक्रवार को नान मामले पर सुनवाई हुई. जिसके बाद याचिकाकर्ता अनिल टुटेजा की तरफ से बहस पूरी हो गई है. अब मामले में धर्मलाल कौशिक की ओर से पक्ष रखा जाएगा. अगली सुनवाई 16 जनवरी को होगी. न्यायाधीश पी सेम कोशी ने कोर्ट ने मामले पर सुनवाई की थी.
गौरतलब हो कि नगरीय आपूर्ति निगम यानी नान में करोड़ों के घोटाले की बात सामने आई थी. इसकी सुनवाई लगातार उच्च न्यायालय में हो रही है. मामले में कई याचिकाएं हाईकोर्ट में दायर हुई है, जिन पर बारी-बारी से सुनवाई हो रही है. जस्टिस पी. सैम कोशी के कोर्ट में हर गुरुवार व शुक्रवार को मामले पर सुनवाई होती है.