गौरेला पेंड्रा मरवाही: वेलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले एकतरफा प्रेम संबंध में असफल होने पर खुद को आग लगाने वाले युवक की मौत हो गई.बिलासपुर में सिम्स में युवक का इलाज चल रहा था.
खुद को आग लगाने वाले युवक की मौत
पूरा मामला 13 फरवरी का है. पेड्रा थाना क्षेत्र के मुख्यमार्ग स्थित राय पेट्रोल पंप के पास स्थित सिद्धी विनायक कपड़ा दुकान में उस समय हड़कंप मच गया, जब लाटा गांव के रहने वाला युवक संजय तिर्की ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. आग लगाने के बाद युवक कपड़े की दुकान में घुस गया. आग की लपटों से घिरे युवक के दुकान में दाखिल होने पर वहां मौजूद लोग घबरा गए. किसी तरह दुकानदार और दुकान के कर्मचारियों ने युवक को दुकान से बाहर निकाला और आग को बुझाया. गंभीर हालत में युवक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इलाज के दौरान मौत
पूरी घटना कपड़ा दुकान में लगे CCTV में कैद हो गई. डॉक्टरों ने बताया कि युवक लगभग 40 प्रतिशत जला था. इस वजह से संजय का प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल में करने के बाद उसे बिलासपुर सिम्स भेज दिया गया था. जहां 5 दिन के इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया.
प्यार में असफल युवक ने वैलेंटाइन डे के ठीक एक दिन पहले खुद को लगाई आग
शुरुआती जांच में पता चला कि कपड़ा दुकान में काम करने वाली युवती से संजय एकतरफा प्यार करता था. युवती से वो प्यार का इजहार भी करना चाहता था. लेकिन युवती के बार-बार मना करने पर भी वह नहीं मान रहा था. युवक ने खुद को आग लगा ली.