ETV Bharat / state

GPM Crime news : गौरेला के केंवची में महिला पर जानलेवा हमला - गौरेला थाना क्षेत्र

गौरेला पेंड्रा मरवाही में महिला पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. जिस वक्त हमला हुआ उस समय घर पर कोई नहीं था.वहीं पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि चोरी की नीयत से घुसे आरोपी ने महिला पर हमला किया है.

GPM Crime news
केंवची गांव में महिला पर जानलेवा हमला
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 5:05 PM IST

Updated : Mar 22, 2023, 8:00 PM IST

बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला

गौरेला पेंड्रा मरवाही : गौरेला थाना क्षेत्र के केंवची इलाके में किराने की दुकान चलाने वाली महिला पर हमला हुआ है.आरोपी ने अकेली घर पर रह रही महिला के घर में घुसकर उस पर जानलेवा हमला किया है. बुजुर्ग महिला अपने ही घर पर बदहवास अवस्था में मिली. महिला के शरीर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं. आसपास के लोगों ने महिला को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. उसके बाद उसे अपोलो अस्पताल बिलासपुर रेफर किया गया है. लेकिन, इस मामले में अभी तक पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच सकी है.

कहां का है मामला : गौरेला के केंवची गांव में सुशीला ठाकुर अपने घर में अकेली रहती है.जो, किराना दुकान चलाकर अपना जीवन यापन करती है. बुधवार सुबह जब घर पर काम करने वाले पहुंचे तो उन्होंने देखा सुशीला बिस्तर पर अचेत पड़ी है. शरीर के आसपास काफी खून था. लोगों ने इसकी सूचना सरपंच को दी.सरपंच ने महिला के परिजनों के साथ मिलकर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

धारदार हथियार से हुआ हमला : अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने बताया कि महिला पर धारदार हथियार से हमला हुआ है. मामले की जानकारी मिलते ही गौरेला पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की है. महिला के परिजनों का बयान लेने के बाद, अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- मरवाही में महिला थानेदार पर पिटाई का आरोप

चोरी की नीयत से हमला : पुलिस आशंका जता रही है कि घर पर अकेली रह रही महिला के यहां चोरी की नीयत से आरोपी आया होगा. महिला के जाग जाने के बाद, उस पर जानलेवा हमला करके आरोपी भाग गया. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.पुलिस फोरेंसिक टीम और साइबर सेल की मदद से जांच में जुटी है.

बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला

गौरेला पेंड्रा मरवाही : गौरेला थाना क्षेत्र के केंवची इलाके में किराने की दुकान चलाने वाली महिला पर हमला हुआ है.आरोपी ने अकेली घर पर रह रही महिला के घर में घुसकर उस पर जानलेवा हमला किया है. बुजुर्ग महिला अपने ही घर पर बदहवास अवस्था में मिली. महिला के शरीर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं. आसपास के लोगों ने महिला को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. उसके बाद उसे अपोलो अस्पताल बिलासपुर रेफर किया गया है. लेकिन, इस मामले में अभी तक पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच सकी है.

कहां का है मामला : गौरेला के केंवची गांव में सुशीला ठाकुर अपने घर में अकेली रहती है.जो, किराना दुकान चलाकर अपना जीवन यापन करती है. बुधवार सुबह जब घर पर काम करने वाले पहुंचे तो उन्होंने देखा सुशीला बिस्तर पर अचेत पड़ी है. शरीर के आसपास काफी खून था. लोगों ने इसकी सूचना सरपंच को दी.सरपंच ने महिला के परिजनों के साथ मिलकर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

धारदार हथियार से हुआ हमला : अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने बताया कि महिला पर धारदार हथियार से हमला हुआ है. मामले की जानकारी मिलते ही गौरेला पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की है. महिला के परिजनों का बयान लेने के बाद, अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- मरवाही में महिला थानेदार पर पिटाई का आरोप

चोरी की नीयत से हमला : पुलिस आशंका जता रही है कि घर पर अकेली रह रही महिला के यहां चोरी की नीयत से आरोपी आया होगा. महिला के जाग जाने के बाद, उस पर जानलेवा हमला करके आरोपी भाग गया. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.पुलिस फोरेंसिक टीम और साइबर सेल की मदद से जांच में जुटी है.

Last Updated : Mar 22, 2023, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.