गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: पेंड्रा थाना क्षेत्र के टंगियामार गांव में दो हमलावरों ने बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर दिया. घायल व्यक्ति ने गांव के ही रहने वाले दो व्यक्तियों पर हमला करने का आरोप लगाया है. घायल व्यक्ति को 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेण्ड्रा में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.
देररात लगभग 12 बजे पीड़ित सुमेर सिंह खाना खाकर घर के बाहर आंगन में सोया हुआ था. घर के बाकी सदस्य घर के अंदर सोए थे. तभी रात लगभग 12:15 बजे गांव के ही सुखमन सिंह और उसका समधी कुमोद सिंह पीड़ित के घर पहुंचे. आरोपियों ने पीड़ित से मारपीट शुरू कर दी और उसपर टंगिया से वार कर दिया.
महिला सरपंच को जान से मारने की धमकी देने वाला नक्सली गिरफ्तार
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा इलाज
आवाज सुनकर सुमेर सिंह की बेटी और घर के बाकी सदस्य बाहर आए. मौका पाकर आरोपी भाग गए. जिसके बाद सुमेर सिंह की बेटी ने इसकी जानकारी भाइयों को दी. 112 की मदद घायल सुमेर सिंह को पेंड्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. फिलहाल, सुमेर सिंह की हालत अब खतरे से बाहर है.