बिलासपुर: बिलासपुर मस्तूरी के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के गांव में नाले के किनारे युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. अज्ञात शव की आसपास शिनाख्त कराई गई. लेकिन किसी प्रकार जानकारी नहीं मिल पाया. हालांकि कुछ देर बाद युवक की पहचान पुलिस ने कर परिजन को सुचना दिया और मामले की जांच मे जुट गई है.
यह भी पढ़ें: रायगढ़: शादी का प्रलाेभन देकर नाबालिग से अनाचार, आरोपी को 10 साल की सजा
दरअसल पचपेड़ी थाना क्षेत्र में मंगलवार को गिधपुरी खपरी रोड के बीच गौठान के पास 500 मीटर में एक मृत व्यक्ति की शव गांव वालों ने देखी. इसके बाद आसपास के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठे हो गए और इसकी जानकारी खपरी और ओखर गांव के सरपंच के साथ पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंचकर मृतक के संबध में आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी तरह युवक की पहचान नहीं हो पाई.
सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक का शिनाख्त: मृतक की पहचान नहीं मिलने पर उसकी शिनाख्त के लिए व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से फोटो को अपने गांव के आसपास कुछ लोगों ने शेयर किया. तब मृतक पासीद मंगला के रहने वाले रामायण केवट के रूप में पहचान की गई. मिली जानकारी के अनुसार वह युवक किसी कार्यक्रम में परिवार को लेकर अपने ससुराल बलौदा बाजार के पास गांव गया हुआ था जो सोमवार की शाम 5 बजे अपनी पत्नी और बच्चों को ससुराल पर ही छोड़कर वहां से अकेले बाइक से अपने घर आने के लिए निकला हुआ था. सोमवार से निकले हुए युवक मंगलवार तक नहीं पहुंचा तब परिजन भी उसके खोजबीन में लगे हुए थे. हालांकि उसकी मौत कैसे हुई यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. पोस्टमार्टम के बाद ही युवक की मौत का कारण चल पाएगा. पुलिस इस पूरे मामले में पहुंचकर जांच में जुटी है.