ETV Bharat / state

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा करने वाला फरार डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार

पेंड्रा में साल 2018-19 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फर्जीवाड़ा करके राशि आहरित करने के आरोपी तात्कालिक डाटा एंट्री ऑपरेटर राजेश गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस केस में अब भी कई आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.

Corruption in pradhan mantri awas yojana in Pendra
पेंड्रा में प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 10:13 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जाने वाले आवास में फर्जीवाड़ा कर राशि आहरित करने के दो मामलों में फरार आरोपी जनपद पंचायत पेंड्रा के तात्कालिक डाटा एंट्री ऑपरेटर राजेश गुप्ता को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है.

बता दें, मामला बीते 6 दिसंबर (साल 2018) का है, जब पेंड्रा में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत बनाए जाने वाले आवास को कागजों में बना (बन जाना) बताकर शासकीय राशि आहरित किए जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज की गई थी.

मिलीभगत कर अनियमितता

साल 2018-19 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम पंचायत खरडी, तिलोरा, बसंतपुर और आमाडांड़ में आवास मित्र और विकासखंड समन्वयक और डाटा एंट्री ऑपरेटर के मिलीभगत से अन्य व्यक्तियों के बैंक खाता का उपयोग कर शासकीय राशि का गबन और वित्तीय अनियमितता किया गया था.

केस में ये सभी शामिल

शिकायत के बाद पेण्ड्रा थाना में आरोपी राजेश गुप्ता, द्रोपदी केवट, प्रकाश महिलांगे, राजेश गुप्ता, चंद्रशेखर, अनूप सिंह सेन्द्राम, संतोष कुमार, सुमित्रा पैकरा, दिलीप ठाकुर के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही थी.

फरार आरोपियों के संबंध में पूछताछ जारी

प्रकरण के आरोपी अनूप सिंह सेन्द्राम, संतोष कुमार, चंद्रशेखर को गिरफ्तार कर पूर्व में न्यायिक रिमांड में भेजा गया था. वहीं मुख्य आरोपी राजेश गुप्ता को रतनपुर से गिरफ्तार किया गया है, जो कि वहीं का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस आरोपी राजेश से अन्य फरार मुख्य आरोपियों के बारे में कड़ाई से पूछताछ कर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

बहुत ही गंभीर मामला

जिले के पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि आवास अनियमितता का यह बहुत ही गंभीर मामला है. उन्होंने आगे कहा कि बाकी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही सभी आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जाने वाले आवास में फर्जीवाड़ा कर राशि आहरित करने के दो मामलों में फरार आरोपी जनपद पंचायत पेंड्रा के तात्कालिक डाटा एंट्री ऑपरेटर राजेश गुप्ता को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है.

बता दें, मामला बीते 6 दिसंबर (साल 2018) का है, जब पेंड्रा में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत बनाए जाने वाले आवास को कागजों में बना (बन जाना) बताकर शासकीय राशि आहरित किए जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज की गई थी.

मिलीभगत कर अनियमितता

साल 2018-19 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम पंचायत खरडी, तिलोरा, बसंतपुर और आमाडांड़ में आवास मित्र और विकासखंड समन्वयक और डाटा एंट्री ऑपरेटर के मिलीभगत से अन्य व्यक्तियों के बैंक खाता का उपयोग कर शासकीय राशि का गबन और वित्तीय अनियमितता किया गया था.

केस में ये सभी शामिल

शिकायत के बाद पेण्ड्रा थाना में आरोपी राजेश गुप्ता, द्रोपदी केवट, प्रकाश महिलांगे, राजेश गुप्ता, चंद्रशेखर, अनूप सिंह सेन्द्राम, संतोष कुमार, सुमित्रा पैकरा, दिलीप ठाकुर के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही थी.

फरार आरोपियों के संबंध में पूछताछ जारी

प्रकरण के आरोपी अनूप सिंह सेन्द्राम, संतोष कुमार, चंद्रशेखर को गिरफ्तार कर पूर्व में न्यायिक रिमांड में भेजा गया था. वहीं मुख्य आरोपी राजेश गुप्ता को रतनपुर से गिरफ्तार किया गया है, जो कि वहीं का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस आरोपी राजेश से अन्य फरार मुख्य आरोपियों के बारे में कड़ाई से पूछताछ कर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

बहुत ही गंभीर मामला

जिले के पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि आवास अनियमितता का यह बहुत ही गंभीर मामला है. उन्होंने आगे कहा कि बाकी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही सभी आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.