ETV Bharat / state

अरपा महोत्सव में शामिल होने पहुंचे साइकलिस्ट - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

आगामी 9 और 10 फरवरी को अरपा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिसमें भाग लेने के लिए प्रतिभागी शहर पहुंच गए हैं.

cyclist reached gorella pendra marwahi
अरपा महोत्सव में शामिल होने पहुंचे साइकलिस्ट
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 2:36 AM IST

गौरेला-पैंड्रा-मरवाही: जिले को एक साल पूरा होने और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद जिले में 9 और 10 फरवरी को अरपा महोत्सव मनाया जाना है. महोत्सव के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है.

साइक्लोथॉन रैली का होगा आयोजन

महोत्सव में साइक्लोथॉन रैली का आयोजन भी किया जाना है, जो पेंड्रा के दुर्गा चौक से होते हुए धनपुर मुख्यमार्ग से निकलकर गगनई नेचर कैंप तक जाएगी. रैली में जिला प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ आम नागरिकों के अलावा राष्ट्रीय पुरस्कार और विभिन्न अलंकरण से सम्मानित विभिन्न क्षेत्रों के खिलाड़ी भी शामिल होंगे.

cyclist reached gorella pendra marwahi
अरपा महोत्सव में शामिल होने पहुंचे साइकलिस्ट

पर्यटन स्थलों का उठाया लुत्फ

अरपा महोत्सव आयोजन के तहत शनिवार को आमडोब रेस्ट हाउस से शुरुआत करते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलो से आए साइकलिस्टों को जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया गया. साइकलिस्टों ने दूध धारा, माई का मढ़वा, राजमेरगढ़, धर्मपानी जैसे पर्यटन स्थलों का लुत्फ उठाया.

मल्टी पर्पज हायर सेकेंड्री स्कूल मैदान में कार्यक्रम

प्रशासन ने पेंड्रा के मल्टी पर्पज हायर सेकेंड्री स्कूल मैदान में कार्यक्रम आयोजित होगा. प्रशासन ने कार्यक्रम की रूपरेखा भी तैयार कर ली है, जिसमे स्थानीय कलाकारों के साथ प्रदेश के मुख्य कलाकरों की ओर से प्रस्तुति दी जाएगी. इसके साथ ही स्कूली छात्रों के लिए चित्रकला और रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.

पढ़ें: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: 9 और 10 फरवरी को अरपा महोत्सव का आयोजन

9 फरवरी के आयोजन

  • सुबह 9 से 11बजे तक कबड्डी प्रतियोगिता.
  • दोपहर 3 से 3:15 बजे तक स्वागत गीत और आरती वंदना.
  • दोपहर 3:15 से 4 बजे तक जिम्नास्टिक्स कराटे और एरोबिक्स.
  • शाम 4 से 4:30 बजे तक प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल अरपा महोत्सव का करेंगे शुभारंभ.
  • शाम 4:30 से 6 बजे तक स्थानीय लोक दल की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम में आयोजन.
  • लोकरंग अर्जुंदा की ओर से भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति.
    cyclist reached gorella pendra marwahi
    अरपा महोत्सव में शामिल होने पहुंचे साइकलिस्ट

10 फरवरी के आयोजन

  • सुबह 11 से 12 बजे तक घनश्याम महानंद "लोक झांझर" छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम.
  • दोपहर 12:30 से 2:00 बजे तक एन कुमार जादूगर की प्रस्तुतिकरण.
  • दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समापन कार्यक्रम में होंगे शामिल.
  • सीएम लोकार्पण, शिलान्यास, पुरस्कार वितरण और उद्बोधन कार्यक्रम.
  • दोपहर 2:30 से 3 बजे तक भिलाई पुलिस बैंड की ओर से म्यूजिकल शो.
  • दोपहर 3:30 से 4:30 बजे तक गायिका सीमा कौशिक "मोगरा के फूल" की प्रस्तुतिकरण.
  • शाम 6 बजे पद्मश्री अनुज शर्मा और लोक दल की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति.

इसके अलावा अरपा महोत्सव कार्यक्रम में मूवी मेकिंग, प्रदर्शनी, चित्रकला प्रदर्शनी, सप्रे की पत्रकारिता और वर्तमान मीडिया की चुनौती पर व्याख्यान, लेजर लाइट शो और पुरातत्व धरोहर की प्रदर्शनी भव्य आकर्षण का केंद्र होगी.

गौरेला-पैंड्रा-मरवाही: जिले को एक साल पूरा होने और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद जिले में 9 और 10 फरवरी को अरपा महोत्सव मनाया जाना है. महोत्सव के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है.

साइक्लोथॉन रैली का होगा आयोजन

महोत्सव में साइक्लोथॉन रैली का आयोजन भी किया जाना है, जो पेंड्रा के दुर्गा चौक से होते हुए धनपुर मुख्यमार्ग से निकलकर गगनई नेचर कैंप तक जाएगी. रैली में जिला प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ आम नागरिकों के अलावा राष्ट्रीय पुरस्कार और विभिन्न अलंकरण से सम्मानित विभिन्न क्षेत्रों के खिलाड़ी भी शामिल होंगे.

cyclist reached gorella pendra marwahi
अरपा महोत्सव में शामिल होने पहुंचे साइकलिस्ट

पर्यटन स्थलों का उठाया लुत्फ

अरपा महोत्सव आयोजन के तहत शनिवार को आमडोब रेस्ट हाउस से शुरुआत करते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलो से आए साइकलिस्टों को जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया गया. साइकलिस्टों ने दूध धारा, माई का मढ़वा, राजमेरगढ़, धर्मपानी जैसे पर्यटन स्थलों का लुत्फ उठाया.

मल्टी पर्पज हायर सेकेंड्री स्कूल मैदान में कार्यक्रम

प्रशासन ने पेंड्रा के मल्टी पर्पज हायर सेकेंड्री स्कूल मैदान में कार्यक्रम आयोजित होगा. प्रशासन ने कार्यक्रम की रूपरेखा भी तैयार कर ली है, जिसमे स्थानीय कलाकारों के साथ प्रदेश के मुख्य कलाकरों की ओर से प्रस्तुति दी जाएगी. इसके साथ ही स्कूली छात्रों के लिए चित्रकला और रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.

पढ़ें: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: 9 और 10 फरवरी को अरपा महोत्सव का आयोजन

9 फरवरी के आयोजन

  • सुबह 9 से 11बजे तक कबड्डी प्रतियोगिता.
  • दोपहर 3 से 3:15 बजे तक स्वागत गीत और आरती वंदना.
  • दोपहर 3:15 से 4 बजे तक जिम्नास्टिक्स कराटे और एरोबिक्स.
  • शाम 4 से 4:30 बजे तक प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल अरपा महोत्सव का करेंगे शुभारंभ.
  • शाम 4:30 से 6 बजे तक स्थानीय लोक दल की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम में आयोजन.
  • लोकरंग अर्जुंदा की ओर से भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति.
    cyclist reached gorella pendra marwahi
    अरपा महोत्सव में शामिल होने पहुंचे साइकलिस्ट

10 फरवरी के आयोजन

  • सुबह 11 से 12 बजे तक घनश्याम महानंद "लोक झांझर" छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम.
  • दोपहर 12:30 से 2:00 बजे तक एन कुमार जादूगर की प्रस्तुतिकरण.
  • दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समापन कार्यक्रम में होंगे शामिल.
  • सीएम लोकार्पण, शिलान्यास, पुरस्कार वितरण और उद्बोधन कार्यक्रम.
  • दोपहर 2:30 से 3 बजे तक भिलाई पुलिस बैंड की ओर से म्यूजिकल शो.
  • दोपहर 3:30 से 4:30 बजे तक गायिका सीमा कौशिक "मोगरा के फूल" की प्रस्तुतिकरण.
  • शाम 6 बजे पद्मश्री अनुज शर्मा और लोक दल की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति.

इसके अलावा अरपा महोत्सव कार्यक्रम में मूवी मेकिंग, प्रदर्शनी, चित्रकला प्रदर्शनी, सप्रे की पत्रकारिता और वर्तमान मीडिया की चुनौती पर व्याख्यान, लेजर लाइट शो और पुरातत्व धरोहर की प्रदर्शनी भव्य आकर्षण का केंद्र होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.