ETV Bharat / state

रेल कर्मचारी के खाते से 50 हजार रुपए पार, शिकायत दर्ज

author img

By

Published : Sep 1, 2020, 8:05 AM IST

Updated : Sep 1, 2020, 12:09 PM IST

बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में 50 हजार की ठगी का केस सामने आया है. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

cyber thug with railway employee
सरकंडा थाना

बिलासपुर: सरकंडा थाना क्षेत्र में लगातार ऑनलाइन ठगी के केस बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस लगातार लोगों को ऑनलाइन ठगी से बचाने की कोशिश कर रही है, बावजूद इसके बदमाश अपनी हरकतों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. ठगों ने इस बार रेल कर्मचारी को अपना निशाना बनाया है. रेल कर्मचारी के खाते से लगभग 50 हजार रुपये पार कर लिए गए हैं. पीड़ित से मिली शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है.

रेल कर्मचारी के खाते से 50 हजार रुपए पार

रेलवे में मुख्य वाणिज्य लिपिक के पद पर पदस्थ घनश्याम दुबे के मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने कॉल किया था और अपने आप को भारतीय स्टेट बैंक के बीमा शाखा से बोलने की जानकारी दी. उसने रेल कर्मचारी से क्रेडिट कार्ड लेने के बदले खाते से 2 हजार 499 बीमा के लिए काटने की बात बताई.

पढ़ें: नौकरी लगाने के नाम पर 50 लाख रुपये की ठगी, अपराध दर्ज

घनश्याम दुबे के मना करने पर उसने लगातार उन्हें बातों में उलझाकर रखा और उससे खाते की सभी जानकारी ले ली. देखते ही देखते महज कुछ ही देर में रेल कर्मचारी के मोबाइल पर 41 हजार 863 रुपये और 8 हजार रुपये काटने का मैसेज पहुंचा. मैसेज देखते ही उन्होंने तत्काल बैंक के क्रेडिट कार्ड शाखा में संपर्क किया, जहां से किसी तरह के फोन नहीं करने की जानकारी दी गई. इसके बाद पीड़ित रेलकर्मी ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई.

लोगों को किया जा रहा जागरूक

पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लगातार हो रहे साइबर क्राइम को लेकर जिले की पुलिस साइबर मितान बनाकर लोगों को ऑनलाइन ठगी से बचाने के लिए जागरूक कर रही है, बावजूद इसके लोग साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में ठगी के केस

  • 26 अगस्त को नौकरी लगाने के नाम पर 50 लाख रुपये की ठगी.
  • 26 अगस्त को दुर्ग में संविदा शिक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर 60 हजार की ठगी.
  • 9 अगस्त को रायगढ़ में 6 लाख की ठगी के आरोप में एक महिला गिरफ्तार.
  • 9 अगस्त को कोरिया में नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख की ठगी.
  • 6 अगस्त को दुर्ग अहिवारा के कारोबारी के साथ 3 लाख का फर्जीवाड़ा.
  • 4 अगस्त को बिलासपुर में रिटायर्ड पुलिस से ऑनलाइन ठगी
  • 27 जुलाई को रायगढ़ में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
  • 14 जुलाई को रायपुर में लोन देने के नाम पर 45 हजार की ठगी. बदमाशों के जाल में ऐसे फंसी महिला.
  • 7 जून को दुर्ग में ड्रग डीलर को दवाईयों के फर्जी ऑर्डर देकर ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार.
  • 5 जून को दुर्ग में नकली सोने को असली बताकर ठगी करने वाला एक गिरोह गिरफ्तार.
  • 2 जून को मुंगेली में करोड़ों की ठगी करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार.

बिलासपुर: सरकंडा थाना क्षेत्र में लगातार ऑनलाइन ठगी के केस बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस लगातार लोगों को ऑनलाइन ठगी से बचाने की कोशिश कर रही है, बावजूद इसके बदमाश अपनी हरकतों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. ठगों ने इस बार रेल कर्मचारी को अपना निशाना बनाया है. रेल कर्मचारी के खाते से लगभग 50 हजार रुपये पार कर लिए गए हैं. पीड़ित से मिली शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है.

रेल कर्मचारी के खाते से 50 हजार रुपए पार

रेलवे में मुख्य वाणिज्य लिपिक के पद पर पदस्थ घनश्याम दुबे के मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने कॉल किया था और अपने आप को भारतीय स्टेट बैंक के बीमा शाखा से बोलने की जानकारी दी. उसने रेल कर्मचारी से क्रेडिट कार्ड लेने के बदले खाते से 2 हजार 499 बीमा के लिए काटने की बात बताई.

पढ़ें: नौकरी लगाने के नाम पर 50 लाख रुपये की ठगी, अपराध दर्ज

घनश्याम दुबे के मना करने पर उसने लगातार उन्हें बातों में उलझाकर रखा और उससे खाते की सभी जानकारी ले ली. देखते ही देखते महज कुछ ही देर में रेल कर्मचारी के मोबाइल पर 41 हजार 863 रुपये और 8 हजार रुपये काटने का मैसेज पहुंचा. मैसेज देखते ही उन्होंने तत्काल बैंक के क्रेडिट कार्ड शाखा में संपर्क किया, जहां से किसी तरह के फोन नहीं करने की जानकारी दी गई. इसके बाद पीड़ित रेलकर्मी ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई.

लोगों को किया जा रहा जागरूक

पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लगातार हो रहे साइबर क्राइम को लेकर जिले की पुलिस साइबर मितान बनाकर लोगों को ऑनलाइन ठगी से बचाने के लिए जागरूक कर रही है, बावजूद इसके लोग साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में ठगी के केस

  • 26 अगस्त को नौकरी लगाने के नाम पर 50 लाख रुपये की ठगी.
  • 26 अगस्त को दुर्ग में संविदा शिक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर 60 हजार की ठगी.
  • 9 अगस्त को रायगढ़ में 6 लाख की ठगी के आरोप में एक महिला गिरफ्तार.
  • 9 अगस्त को कोरिया में नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख की ठगी.
  • 6 अगस्त को दुर्ग अहिवारा के कारोबारी के साथ 3 लाख का फर्जीवाड़ा.
  • 4 अगस्त को बिलासपुर में रिटायर्ड पुलिस से ऑनलाइन ठगी
  • 27 जुलाई को रायगढ़ में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
  • 14 जुलाई को रायपुर में लोन देने के नाम पर 45 हजार की ठगी. बदमाशों के जाल में ऐसे फंसी महिला.
  • 7 जून को दुर्ग में ड्रग डीलर को दवाईयों के फर्जी ऑर्डर देकर ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार.
  • 5 जून को दुर्ग में नकली सोने को असली बताकर ठगी करने वाला एक गिरोह गिरफ्तार.
  • 2 जून को मुंगेली में करोड़ों की ठगी करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार.
Last Updated : Sep 1, 2020, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.