बिलासपुर: रोजगार मुहैया करने के लिए जिला रोजगार कार्यालय में विशेष रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में निजी कंपनियों ने युवाओं का इंटरव्यू लिया. इंटरव्यू में 427 युवाओं का चयन हुआ. जिन लोगों का सेलेक्शन हुआ है. उसमें अधिकांश महिलाए हैं.
जिला कौशल विकास प्राधिकरण और रोजगार कार्यालय की ओर से आयोजित इस रोजगार मेले में 1189 आवेदकों ने इंटरव्यू दिया. 19 कंपनियों ने आवेदकों का इंटरव्यू लिया. मेले में ही 89 आवेदकों का चयन कर लिया गया. जिनमें 55 महिलाएं शामिल हैं. सेलेक्शन के बाद यहां मौजूद कैंडिडेट्स के चेहरे खिल उठे.
बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका: बिलासपुर के बेरोजगार युवाओं के लिए शनिवार को रोजगार मेले में सुनहरा मौका रहा. 18 निजी कंपनियों ने विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया पूरी की. इस भर्ती में सबसे अधिक मौका महिलाओं को दिया गया. रोजगार मेले में 285 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया गया, जिसमें 206 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किये गए.
सबसे अधिक महिलाओं का हुआ चयन: इस रोजगार मेले में 224 महिला उम्मीदवार का चयन किया गया. राज्य सरकार के आह्वान पर प्रदेश में चल रहे निजी कंपनियों ने रोजगार मुहैया कराने के लिए युवाओं को सुनहरा मौका दिया है. छत्तीसगढ़ के युवाओं को बेरोजगारी से उबारने के लिए रोजगार मुहैया कराया जा रहा है. जिसकी युवाओं ने तारीफ की है.
यह भी पढ़ें: Jobs in raipur : शिक्षित बेरोजगारों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका
इन पदों पर हुई भर्ती: एकांउटेंट, इंश्योरेस एडवाइजर, नर्सिंग, फार्मेसी,बिल्डर, हॉस्पिटल, इंश्योरेंश, सेल्स मैनेजर, सेल्स असिस्टेंट जैसे पदों पर आवेदकों ने भर्ती के लिए प्रक्रिया पूरी की.