ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते केसों के बाद भी बिलासपुर के लोग बेपरवाह!

बिलासपुर में कोरोना वोस्फोट हुआ है. हर दिन औसतन 800 कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. इसके बावजूद लोग लापरवाह दिख रहे हैं. बाजारों से सोशल डिस्टेंस गायब है. लॉकडाउन से एक दिन पहले बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी. कहीं भी सोशल डिस्टेंस नहीं दिखा.

Careless people of Bilaspur
बिलासपुर में बेपरवाह लोग
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 7:35 PM IST

बिलासपुर: जिले में बुधवार से 21 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया जा रहा है. इसे देखते हुए मंगलवार को बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. भारी संख्या में लोग खरीदारी करते दिखे. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन की लोग धज्जियां उड़ाते दिखे. व्यापार विहार में तो लोगों को हुजूम देखने को मिला. इतनी संख्या में भीड़ से कोरोना के फैलने का खतरा बढ़ गया है.

लॉकडाउन से पहले बेपरवाह दिखे लोग

सामान खरीदने उमड़े लोगों को देखकर तो ऐसा लग रहा था कि लोगों में कोरोना का डर नहीं है. भीड़ की शक्ल में लोग यहां दिखे. लगातार लोग खरीदारी कर रहे थे, लेकिन उन्हें किसी बात की चिंता नहीं थी. आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने बिलासपुर में 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है.

दुर्ग में 19 अप्रैल तक बढ़ा लॉकडाउन, सुकमा भी 15 अप्रैल से होगा लॉक

भीड़ के कारण सड़कों पर जाम

इस दौरान व्यापार विहार में लंबा जाम भी देखने को मिल रहा है. सामान खरीदने के लिए पूरे संभाग से गाड़ियां व्यापार विहार में पहुंच रही है. बहुत अधिक भीड़ होने की वजह से वहां घंटों जाम की स्थिति देखने को मिली. वहीं प्रशासन का नियंत्रण यहां ना के बराबर है. लोग फिजिकल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. प्रशासन के अधिकारी मौके पर दूर दूर तक नहीं दिखे. बिलासपुर में लगातार हो रहे कोरोना संक्रमण और दिनों दिन बढ़ते मौत के मामलों ने सबको हैरान कर दिया है. बीते 24 घंटे में 10 लोगों की मौत हुई है और 833 नए कोरोना मरीज डिटेक्ट हुए हैं.

बिलासपुर: जिले में बुधवार से 21 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया जा रहा है. इसे देखते हुए मंगलवार को बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. भारी संख्या में लोग खरीदारी करते दिखे. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन की लोग धज्जियां उड़ाते दिखे. व्यापार विहार में तो लोगों को हुजूम देखने को मिला. इतनी संख्या में भीड़ से कोरोना के फैलने का खतरा बढ़ गया है.

लॉकडाउन से पहले बेपरवाह दिखे लोग

सामान खरीदने उमड़े लोगों को देखकर तो ऐसा लग रहा था कि लोगों में कोरोना का डर नहीं है. भीड़ की शक्ल में लोग यहां दिखे. लगातार लोग खरीदारी कर रहे थे, लेकिन उन्हें किसी बात की चिंता नहीं थी. आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने बिलासपुर में 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है.

दुर्ग में 19 अप्रैल तक बढ़ा लॉकडाउन, सुकमा भी 15 अप्रैल से होगा लॉक

भीड़ के कारण सड़कों पर जाम

इस दौरान व्यापार विहार में लंबा जाम भी देखने को मिल रहा है. सामान खरीदने के लिए पूरे संभाग से गाड़ियां व्यापार विहार में पहुंच रही है. बहुत अधिक भीड़ होने की वजह से वहां घंटों जाम की स्थिति देखने को मिली. वहीं प्रशासन का नियंत्रण यहां ना के बराबर है. लोग फिजिकल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. प्रशासन के अधिकारी मौके पर दूर दूर तक नहीं दिखे. बिलासपुर में लगातार हो रहे कोरोना संक्रमण और दिनों दिन बढ़ते मौत के मामलों ने सबको हैरान कर दिया है. बीते 24 घंटे में 10 लोगों की मौत हुई है और 833 नए कोरोना मरीज डिटेक्ट हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.