बिलासपुर: बिलासपुर स्टेशन में निर्माणाधीन अंडरब्रिज के पास हुए क्रेन हादसे के बाद ट्रैक से क्रेन हटा लिया गया है और अब ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है.
देर रात तक क्रेन को हटाने का काम चलता रहा और आज तड़के सुबह क्रेन को ट्रैक से हटा लिया गया है. अंडरब्रिज के काम से 2 लाइनों पर आवाजाही पहले से बंद थी. हादसे के बाद 2 और लाइन प्रभावित हो गई थी. क्रेन को ट्रैक से हटाने के बाद डीजल इंजन से यात्री और मालगाड़ियों को तत्काल रवाना किया गया था.
कांट्रक्टर पर होगी कार्रवाई
गुरुवार सुबह OHE को दुरुस्त करने का काम पूरा किया गया और अब दोबारा ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई है. हादसे के लिए कांट्रेक्टर मधुसूदन अग्रवाल की लापरवाही मानते हुए उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात कही जा रही है.
बुधवार शाम हुआ था हादसा
बुधवार को बिलासपुर स्टेशन के चुचुहियापारा फाटक के पास निर्माणाधीन अंडरब्रिज पर बड़ा हादसा हुआ. निर्माण में लगी क्रेन पलट गई, जिससे बिलासपुर-खड़गपुर रेलमार्ग प्रभावित हुआ है. OHE ब्रेक डाउन की वजह से कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है.