ETV Bharat / state

ठेकेदार घटिया सड़क का करा रहा निर्माण, विभाग ने मूंद रखी है आंख

author img

By

Published : Nov 23, 2019, 10:42 AM IST

Updated : Nov 23, 2019, 3:29 PM IST

बिलासपुर-मुंगेली राष्ट्रीय राजमार्ग 130A का निर्माण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है. आसपास की पंचायत से मिट्टी-मिश्रित मुरूम कम दाम में खरीदकर उच्चस्तरीय मैटीरियल के नाम पर खराब मुरुम बेस निर्माण किया जा रहा है.

मिट्टी मिश्रित मुरुम

बिलासपुर: तखतपुर विधानसभा इलाके में बिलासपुर-मुंगेली राष्ट्रीय राजमार्ग 130A के निर्माण में खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है. सड़क के बेस निर्माण मिट्टी मिश्रित मुरुम का उपयोग कर गुणवत्ताहीन राजमार्ग की नींव डाली जा रही है.

ठेकेदार घटिया सड़क का करा रहा निर्माण, विभाग ने मूंद रखी है आंख

बता दें कि आसपास की पंचायत से मिट्टी-मिश्रित मुरूम कम दाम में खरीदकर उच्चस्तरीय मैटीरियल के नाम पर खराब मुरुम बेस निर्माण किया जा रहा है. हजारों ट्रक मिट्टी मिश्रित मुरुम डालकर बिलासपुर से तखतपुर से मुंगेली राष्ट्रीय राजमार्ग 130 A का काम किया जा रहा है.

सड़क निर्माण के दौरान PWD के अफसरों का मौजूद ना होना और ठेकेदारों के भरोसे काम कराने से ही विभाग के अफसरों पर शक गहरा हो जाता है. जब इस मामले को लेकर सड़क पर चल रहे लोगों से सड़क की गुणवत्ता के बारे में पूछा गया तो, वो कुछ भी कहने से बचते नजर आए.

पढ़ें- रिटायर्ड टीआई के घर चोरों ने बोला धावा, जेवरात समेत लाखों का माल पार

इस बारे में जब ETV भारत की टीम ने अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्होंने हमारे सवाल का कोई जवाब नहीं दिया. हलांकि कलेक्टर डा संजय अलंग को सोशल मीडिया साइट पर हमारी टीम से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

बिलासपुर: तखतपुर विधानसभा इलाके में बिलासपुर-मुंगेली राष्ट्रीय राजमार्ग 130A के निर्माण में खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है. सड़क के बेस निर्माण मिट्टी मिश्रित मुरुम का उपयोग कर गुणवत्ताहीन राजमार्ग की नींव डाली जा रही है.

ठेकेदार घटिया सड़क का करा रहा निर्माण, विभाग ने मूंद रखी है आंख

बता दें कि आसपास की पंचायत से मिट्टी-मिश्रित मुरूम कम दाम में खरीदकर उच्चस्तरीय मैटीरियल के नाम पर खराब मुरुम बेस निर्माण किया जा रहा है. हजारों ट्रक मिट्टी मिश्रित मुरुम डालकर बिलासपुर से तखतपुर से मुंगेली राष्ट्रीय राजमार्ग 130 A का काम किया जा रहा है.

सड़क निर्माण के दौरान PWD के अफसरों का मौजूद ना होना और ठेकेदारों के भरोसे काम कराने से ही विभाग के अफसरों पर शक गहरा हो जाता है. जब इस मामले को लेकर सड़क पर चल रहे लोगों से सड़क की गुणवत्ता के बारे में पूछा गया तो, वो कुछ भी कहने से बचते नजर आए.

पढ़ें- रिटायर्ड टीआई के घर चोरों ने बोला धावा, जेवरात समेत लाखों का माल पार

इस बारे में जब ETV भारत की टीम ने अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्होंने हमारे सवाल का कोई जवाब नहीं दिया. हलांकि कलेक्टर डा संजय अलंग को सोशल मीडिया साइट पर हमारी टीम से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

Intro:तखतपुर विधान सभा क्षेत्र के बिलासपुर मुंगेली राष्ट्रीय राजमार्ग 130 ए के निर्माण में खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है। पीडब्लयूडी के अधिकारियों के मिलीभगत से चल रहा भ्रष्ट शासन का खानापूर्ती कागजी कार्रवाई। सड़क के बेस निर्माण मिट्टी मिश्रित मुरुम का उपयोग कर गुणवत्ता विहीन राजमार्ग का नींव डाला जा रहा है।
Body:जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि आसपास के पंचायत से मिट्टी मिश्रित मुरूम कम दाम में लेकर, उच्चस्तरीय मैटीरियल के नाम पर खराब मुरुम बेस निर्माण किया जा रहा है। हजारों हाईवा मिट्टी मिश्रित मुरुम डालकर बिलासपुर से तखतपुर से मुंगेली राष्ट्रीय राजमार्ग 130 ए का कार्य किया जा रहा है। ऐसे में पीडब्लयुडी अधिकारियों का उपस्थित ना होना तथा ठेकेदारों के भरोसे काम कराना इस बात का सूचक है कि सरकारी खानापूर्ती में सड़क निर्माण हो और गुणवत्ता पर सवाल ना उठाने की मंसा से कार्य किया जा रहा है।
आमलोगों में दिखा सरकारी डर - जब इस विषय को लेकर सड़क पर आवागमन कर रहे लोगों से गुणवत्ता के विषय में चर्चा करने पर कैमरा के सामने न आते हुए अनावश्यक प्रशासनिक कार्रवाई होने के डर से साफ साफ विडियो में दिख रहा भ्रष्टाचार को बोलने से बचते दिखे। Conclusion:इस विषय में अधिकारियों से सम्पर्क किया गया परन्तु किसी ने भी जवाब देना जरुरी नहीं समझा, जिला कलेक्टर डा संजय अलंग को वाट्स एप्प के माध्यम से कार्रवाई करने की जानकारी दी गई।
नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन नगर पालिका परिषद तखतपुर का बाइट।
रिपोर्ट नरेन्द्र ध्रुव तखतपुर बिलासपुर छत्तीसगढ़।
Last Updated : Nov 23, 2019, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.