बिलासपुर: बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र में बिना कॉलोनाइजर लाइसेंस कर रहे प्लाटिंग को लेकर निगम प्रशासन ने शनिवार को बुलडोजर चलाया. निगम अतिक्रमण दस्ते ने अवैध प्लॉटिंग कर बाउंड्रीवाल को ढहा दिया. निगम की यह कार्रवाई बहतराई और बिजौर रोड पर अवैध प्लॉटिंग पर चली. निगम के अधिकारियों ने बाउंड्रीवाल, सड़क को तोड़ा साथ ही अन्य निर्माणाधीन कार्यों को बंद करा दिया. कॉलोनाइजर एक्ट का पालन नहीं करने पर की यह कार्रवाई की गई.
यह भी पढ़ें: ETV भारत की खबर का असर, पुरातत्व और संस्कृति विभाग की टीम पहुंची भोरमदेव मंदिर
बिलासपुर में लगातार अवैध प्लाटिंग और बिना लाइसेंस के बनाए जा रहे कॉलोनियों को लेकर अब नगर निगम ने इन पर नजर टेढ़ी कर ली है. निगम शहर के एक दर्जन से ज्यादा अवैध कॉलोनी और अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी कर रही है. पिछले दिनों नगर निगम की भवन शाखा बीजोर और बहतराई क्षेत्र में किए जा रहे प्लाटिंग और कॉलोनी निर्माण लेकर नोटिस जारी किया था. नोटिस के बाद कॉलोनी डेवलप करने वालो ने निगम के नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद शनिवार को निगम की टीम ने प्लॉट पर पहुंच कर निर्माण हो रहे बाउंड्रीवाल और अन्य निर्माण को बुलडोजर से ढहा दिया.
इंजीनियर सुरेश शर्मा ने बताया कि "नोटिस के बाद भी जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की गई है और समझाइश दी गई है कि भविष्य में बिना अनुमति के निर्माण करने पर कानूनी कार्रवाई को जा सकती है."