बिलासपुर: कोरोना वायरस को गंभीरता से लेते हुए सभी नगरीय निकायों और ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर और कर्मी अलर्ट हो गए हैं, और लगातार लोगों को इसके बचाव के बारे में जरूरी दिशा निर्देश दे रहे हैं.
स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचने वाले तमाम मरीजों और उनके परिजनों को भीड़ से बचने, मास्क पहनने और बार-बार हाथों को धोने की जानकारी दी जा रही है, साथ ही जुकाम, खांसी और बुखार होने पर तुरंत अस्पताल आने की सलाह दे रहे हैं.