बिलासपुर: कोरोना ने पूरी दुनिया में तहलका मचाकर रखा है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या 79 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं बीते कुछ दिनों से कोरोना मरीजों की घटती संख्या ने लोगों को कुछ राहत दी थी, लेकिन बढ़ती ठंड के साथ ही कोरोना के संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है. डॉकटरों का कहना है कि मौसम में बदलाव के कारण कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसारना शुरू करेगा. लिहाजा वैक्सीन आने तक एकमात्र बचाव ही उपाय है.
छत्तीसगढ़ में ठंड ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. वायरस का प्रभाव ठंडी या सूखी जलवायु में ज्यादा होता है. ठंड के मौसम में सूरज का तापमान भी कम होता है, जिससे विटामिन डी का स्तर कम हो जाता है, जो हमारी इम्युनिटी को प्रभावित करता है. ऐसे में लोगों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है.
लापरवाही से बढ़ सकता है कोरोना का खतरा
विशेषज्ञों की मानें तो बदलते मौसम में एलर्जी से परेशान लोगों को और ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. जो एलर्जी के शिकार होते वो किसी न किसी माध्यम से वायरस के संक्रमण को ज्यादा फैलाते है. लिहाजा किसी भी स्थिति में मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की जरूरत है. डॉक्टरों का कहना है कि सर्दी का समय कोरोना संक्रमण के लिहाज से और ज्यादा सपोर्टिव हो सकता है. इसलिए लोगों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. हमारी लापरवाही के कारण यह महामारी फिर से विकराल रूप ले सकती है.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ में अक्टूबर महीने में मृत्यु दर में बढ़ोतरी, औसतन 32.56 लोगों ने कोरोना से तोड़ा दम
मौसमी बीमारियों से बचने की जरूरत
बदलते मौसम में शरीर को मौसम के अनुरूप अनुकूलित होने तक हमें और ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. अभी साधारण सर्दी, खांसी भी हमें अंदर से कमजोर कर सकती है और रोगप्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण कोरोना संक्रमण का खतरा और ज्यादा बढ़ सकता है. बिलासपुर में कोरोना से अबतक 219 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 10 हजार 402 मरीज ठीक होकर वापस घर लौट गए है.
बिलासपुर में कोरोना के केस
- अबतक कुल संक्रमण- 12 हजार 340
- कुल ऐक्टिव मरीज-1 हजार 719
- रिकवरी रेट- 72.38 प्रतिशत
छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस
छत्तीसगढ़ में सोमवार को 1,649 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. वहीं 2 हजार 801 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से 1 लाख 77 हजार 608 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 22 हजार 93 है, जबकि प्रदेश में अबतक कोरोना से 1,861 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस से सतर्कता बरतने की लोगों से अपील कर रहा है.