बिलासपुर: जिले में कोरोना का कोहराम जारी है. इन दिनों जिले में रोजाना औसतन 300 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में बीते 24 घण्टे में 374 कोरोना संक्रमित मरीज डिटेक्ट हुए हैं, जो पहली बार जिले का सर्वाधिक आंकड़ा है.
बिलासपुर में कोरोना के मामले
- अब तक जांच के लिए गए कुल सैम्पल-33 हजार 989
- पॉजिटिव पाए गए सैंपल-6006
- बिलासपुर में अब तक 90 लोगों की हुई मौत .
- छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 77 हजार 775 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.
- प्रदेश में कोरोना से अब तक 628 लोगों की मौत हो चुकी है.
- सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित जिलों में रायपुर,दुर्ग,राजनांदगांव के बाद बिलासपुर चौथे स्थान पर है.
बीते 24 घन्टे में मिले सबसे ज्यादा कोरोना मरीज
बता दें कि गुरुवार को बिलासपुर जिले में रिकॉर्ड 374 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं,जो आंकड़ों के हिसाब से बीते 24 घन्टे में सर्वाधिक है. शहरी क्षेत्र के मरीजों में अब हर वर्ग और व्यवसाय से जुड़े हुए लोग संक्रमण की चपेट में है. अब चाहे वो व्यापारी वर्ग हो,डॉक्टर,कर्मचारी, डाककर्मी,पुलिस या फिर आम आदमी, हर जगह अब कोरोना ने अपना पैर पसार रखा है.
सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां
शहर में एक तरफ जहां कोरोना अपना दायरा बढ़ाते जा रहा है, तो वहीं अनलॉक की प्रक्रिया से गुजरने के कारण शहर में सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. जो आगे चलकर बहुत घातक हो सकता है.
17 दिनों में तेजी से बढ़ा आंकड़ा
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिलासपुर जिले में बीते 1 पखवाड़े में 3734 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं और वर्तमान में 6 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज एक्टिव हैं. मतलब अब तक के कुल संक्रमण का आधा से ज्यादा हिस्सा महज बीते 17 दिनों का है. यह आंकड़ा बताता है कि जिले में संक्रमण का रेट बीते कुछ दिनों में किस रफ्तार से आगे बढ़ा है. इस बीच जिले का मोर्टिलिटी रेट भी बढ़ा है और रिकवरी रेट पहले के तुलना में बहुत ज्यादा गिरकर 40 फीसदी के आस-पास पहुंच चुका है.