ETV Bharat / state

लापरवाही: आधे घंटे तक बिजली तार पर लटकता रहा कर्मचारी देखते रहे लोग

विद्युत विभाग की एक और बड़ी लापरवाही सामने आई है. विभाग की लापरवाही के कारण एक कर्मचारी मरते-मरते बचा है. हालांकि केस में अब जिम्मेदार जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

author img

By

Published : Mar 13, 2021, 12:46 PM IST

electric worker
बिजली कर्मचारी

बिलासपुर: तखतपुर क्षेत्र के बेलसरी गांव में काम के दौरान एक संविदा विद्युत कर्मचारी छोटेलाल रात्रे करंट की चपेट में आ गया. करंट लगने के बाद छोटेलाल रात्रे करीब आधे घंटे तक खंभे पर ही बेहोशी की हालत में फंसा रहा. हादसे के दौरान बाकी कर्मचारी और वहां मौजूद लोग बस छोटेलाल रात्रे को देखते रहे. हालांकि करीब आधे घंटे बाद विद्युत सप्लाई बंद कराकर छोटेलाल रात्रे को नीचे उतारा गया.

छोटेलाल रात्रे को खंभे से नीचे उतारने के बाद साथी कर्मचारियों ने उसे सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र लाया. जहां हालत गंभीर होने के कारण उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक छोटेलाल रात्रे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

नक्सल मोर्चे पर तैनात जवान की करंट से मौत, बिहार भेजी गई पार्थिव देह

बिजली तार सही करने के दौरान हादसा

तखतपुर के बेलसरी गांव की ओर विद्युत सप्लाई बाधित हो गई थी. जिसे संविदा कर्मचारी छोटेलाल रात्रे को जरेली स्थित विद्युत सब स्टेशन में उसे ठीक करने को कहा गया. छोटेलाल खंभे पर चढ़कर ठीक कर रहा था. इसी दौरान पीछे वाला तार उसके शरीर में टच हो गया. जिससे वो करंट की चपेट में आ गया. करंट लगने से छोटेलाल वहीं बेहोश हो गया और करीब आधे घंटे तक वहीं फंसा रहा.

जांजगीर: बिजली तार की चपेट में आया धान से लदा ट्रैक्टर, पूरा धान जलकर खाक

जांच के बाद होगी कार्रवाई

करंट लगने के बाद विद्युत सप्लाई बंद कराई गई और छोटेलाल को नीचे उतारा गया. केस में असिस्टेंट इंजीनियर का कहना है कि बेलसरी की ओर सप्लाई में कुछ खराबी थी. जिसे ठीक करने के लिए कर्मचारियों को भेजा गया था. इस दौरान विद्युत सप्लाई बंद करा दिया गया था, फिर भी तार में करंट कैसे आया इसकी जांच की जाएगी.

बिलासपुर: तखतपुर क्षेत्र के बेलसरी गांव में काम के दौरान एक संविदा विद्युत कर्मचारी छोटेलाल रात्रे करंट की चपेट में आ गया. करंट लगने के बाद छोटेलाल रात्रे करीब आधे घंटे तक खंभे पर ही बेहोशी की हालत में फंसा रहा. हादसे के दौरान बाकी कर्मचारी और वहां मौजूद लोग बस छोटेलाल रात्रे को देखते रहे. हालांकि करीब आधे घंटे बाद विद्युत सप्लाई बंद कराकर छोटेलाल रात्रे को नीचे उतारा गया.

छोटेलाल रात्रे को खंभे से नीचे उतारने के बाद साथी कर्मचारियों ने उसे सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र लाया. जहां हालत गंभीर होने के कारण उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक छोटेलाल रात्रे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

नक्सल मोर्चे पर तैनात जवान की करंट से मौत, बिहार भेजी गई पार्थिव देह

बिजली तार सही करने के दौरान हादसा

तखतपुर के बेलसरी गांव की ओर विद्युत सप्लाई बाधित हो गई थी. जिसे संविदा कर्मचारी छोटेलाल रात्रे को जरेली स्थित विद्युत सब स्टेशन में उसे ठीक करने को कहा गया. छोटेलाल खंभे पर चढ़कर ठीक कर रहा था. इसी दौरान पीछे वाला तार उसके शरीर में टच हो गया. जिससे वो करंट की चपेट में आ गया. करंट लगने से छोटेलाल वहीं बेहोश हो गया और करीब आधे घंटे तक वहीं फंसा रहा.

जांजगीर: बिजली तार की चपेट में आया धान से लदा ट्रैक्टर, पूरा धान जलकर खाक

जांच के बाद होगी कार्रवाई

करंट लगने के बाद विद्युत सप्लाई बंद कराई गई और छोटेलाल को नीचे उतारा गया. केस में असिस्टेंट इंजीनियर का कहना है कि बेलसरी की ओर सप्लाई में कुछ खराबी थी. जिसे ठीक करने के लिए कर्मचारियों को भेजा गया था. इस दौरान विद्युत सप्लाई बंद करा दिया गया था, फिर भी तार में करंट कैसे आया इसकी जांच की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.