बिलासपुर : बिलासपुर स्मार्ट सिटी अब जल्द ही पार्किंग के मामले में स्मार्ट होने जा रहा है. स्मार्ट सिटी लिमिटेड गोल बाजार सिटी कोतवाली, नेहरू चौक और पुराने बस स्टैंड के पास मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण करा रहा है. मल्टी लेवल पार्किंग उन जगहों पर बनाया जा रहा है. जहां सबसे ज्यादा ट्रैफिक का दबाव रहता है. तीनों पार्किंग में लगभग 1 हजार कार और 4 हजार बाइक खड़ी करने की है क्षमता रहेगी. पहला मल्टी लेवल पार्किंग एसपी ऑफिस के सामने दूसरा सिटी कोतवाली थाना और पुराना बस स्टैंड में किया जा रहा है.
सड़क पर नहीं होंगे अब वाहन पार्क : शहर में कई ऐसे इलाके हैं. जहां पार्किंग सुविधा नहीं होने से सड़कों पर लोग अपने वाहन पार्क कर देते हैं. जिसकी वजह से गोल बाजार और सदर बाजार, शनिचरी बाजार जैसे कई इलाकों में जाम की स्थिति निर्मित होती है. इस समस्या को देखते हुए बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड शहर का दूसरा मल्टी लेवल पार्किंग निर्माण का काम शुरू कर दिया है. कोतवाली थाना परिसर में 20 करोड़ की लागत से मल्टी लेवल पार्किंग तैयार की जा रही है. जिसमें 198 कार और 290 बाइक पार्क की जा सकेगी. इसी तरह नेहरू चौक और पुराना बस स्टैंड के मल्टी लेवल पार्किंग में इससे ज्यादा पार्किंग की सुविधा रहेगी.
ये भी पढ़ें- कचरे के ढेर में मिली उपयोगी दवाईयां,जिम्मेदार कौन
जाम से मिलेगी निजात : बिलासपुर नगर निगम के महापौर रामशरण यादव ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत बिलासपुर में मेट्रो सिटी की तर्ज पर मल्टी लेवल पार्किंग बनने के बाद पार्किंग की समस्या खत्म हो जाएगी और जिस क्षेत्र में मल्टी लेवल पार्किंग बनाया जा रहा है. वहां रोजाना सैकड़ों गाड़ियों का आना जाना होता है. मुख्य बाजार होने की वजह से आम जनता यहां पहुचती है यही वजह है कि मल्टीलेवल पार्किंग तैयार कर लोगों को राहत के साथ ही सुविधा पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. शहर में एक साथ तीनो मल्टी लेवल पार्किंग की सौगात मिलने से शहर की सड़कों पर पार्किंग की वजह से ट्रैफिक जाम होने की समस्या से निजात मिल जाएगा.